विश्व पर्यावरण दिवस पर रूप वी.के. जैन फाउंडेशन द्वारा रोजका मेव में कचरा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन और ई-व्हीकल दान

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | विश्व पर्यावरण दिवस  के अवसर पर, रूप वी.के. जैन फाउंडेशन एवं साहस संस्था द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 4 जून को रोजका मेव गांव में स्वच्छता अभियान से हुई, जिसमें रूप ऑटो, रोजका मेव समुदाय, साहस, कैरिटास, और सीक्वेंस सामाजिक संस्थाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

विश्व पर्यावरण दिवस  के अवसर पर, रूप वी.के. जैन फाउंडेशन एवं साहस संस्था द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 4 जून को रोजका मेव गांव में स्वच्छता अभियान से हुई, जिसमें रूप ऑटो, रोजका मेव समुदाय, साहस, कैरिटास, और सीक्वेंस सामाजिक संस्थाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

5 जून को आयोजित मुख्य कार्यक्रम में रोजका मेव गांव में कचरा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन एस.डी.ओ. मनीष यादव द्वारा किया गया। इसी अवसर पर उन्होंने ई-व्हीकल को झंडी दिखाकर रवाना भी किया। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि, रूप ऑटोमोटिव्स लिमिटेड के पदाधिकारी और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

रूप वी.के. जैन फाउंडेशन द्वारा दान किया गया यह ई-व्हीकल बीते दो वर्षों से लगभग 900 घरों से दैनिक आधार पर कचरा संग्रहण में सहायक रहा है। यह पहल रोजका मेव और बाईका डंडा गांवों में साहस संस्था द्वारा रूप वी.के. जैन फाउंडेशन के सहयोग से सफलतापूर्वक चलाई जा रही है, जिसमें प्रतिदिन लगभग 300 किलो कचरा एकत्र कर रिसोर्स रिकवरी सेंटर में प्रोसेस किया जाता है।

इस कार्यक्रम में आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स, तथा कैरिटास और जैसी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर रूप ऑटोमोटिव्स लिमिटेड के अधिकारियों एवं एस.डी.ओ. मनीष यादव की अगुवाई में ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में पौधारोपण अभियान भी आयोजित किया गया।

यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक सफल प्रयास है, बल्कि समुदाय को स्वच्छता और हरियाली के महत्व का संदेश भी देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed