मंगलवार को कनीना में दूसरे दिन भी जारी रही खाद-बीज विक्रेताओं की हडताल

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कीटनाशक एवं बीज संसोधन विधेयक को लेकर कनीना के खाद-बीज विक्रेताओं ने मंगलवार को दूसरे दिन भी अपने व्यापारिक संस्थान बंद कर विरोध जताया। खाद बीज एसोसिएशन के प्रधान कुलदीप यादव ने बताया कि जब सरकार की ओर से विधेयक पर पुर्नविचार करने का फैसला नहीं लिया जाता तब तक उनकी हडताल जारी रहेगी। खाद-बीज विक्रेता महेश बोहरा, भूनेष कुमार, आलोक कुमार, वीरेन,कपिल, चंचल, विपिन ने बताया कि सरकार का यह फैसला उनके हित में नहीं है। जिसे लेकर प्रदेशभर के खाद-बीज विक्रेताओं द्वारा विरोध जताया जा रहा है। दूसरी ओर रबि फसल कटाई के बाद किसान ज्वार,कपास,नरमा व हरा चारा की बिजाई करने के लिए बीज की तलाश में घूम रहे हैं। दुकानदारों ने पेस्टिसाइड व खाद-बीज को धारा 19 ए से जोडने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि स्थाई समाधान न होने तक उनकी हडताल जारी रहेगी।