बृहस्पतिवार को तीसरे दिन हुई 59 एमएम बारिश, सडकों पर आया पानी

-कपास-बाजरे की फसल जलमग्न
-सडकें धुलने से बढ रही हादसों की संभावना,सडक में बने गड्ढों का पैचवर्क करने के लिए लोकनिर्माण विभाग से उम्मीद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हुई मानसून की 59 एमएम बारिश के बाद सडकों पर पानी जमा हो गया है वहीं कपास व बाजरे की फसल जलमग्न हो गई हैं। पानी जमा होने से नुकसान की संभावना बनने लगी है। पिछले तीन दिन से रूक-रूक कर हो रही बारिश के बाद उमसभरी गर्मी से निजात मिली है। तापमान में भी गिरावट आई है। क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पंहुच गया है। किसानों की माने तो सप्ताहभर पूर्व सिंचाई के अभाव में फसल मुरझाने लगी थी। लेकिन अब अत्यधिक बारिशस होने के बाद बारिश का पानी फसलों में जमा हो गयास है। कनीना के उपमंडल कृषि अधिकारी डाॅ अजय यादव ने बताया कि कनीना ब्लाक में करीब 33 हजार हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि में से करीब 20484 हैक्टेयर में बाजरा, 8114 में कपास, 674 में हरा चारा, 116 में ग्वार सहित अरहर, तिल आदि की खेती की गई है। जो अभरी तक दुरूस्त हालत में है। उन्होने कहा कि सप्ताहभर बारिश का अनुमान है किसान फसल में सिंचाई न करें।
दूसरी ओर महेंद्रगढ-कनीना-कोसली स्टेट हाइवे 24 पर उन्हाणी के समीप रामपुरी रजवाहे के लीकेज साइफन के स्थान पर पानी जमा होने एवं क्षतिग्रस्त सडक मार्ग से हालात ओर अधिक खराब होते जा रहे हैं, अटेली मोड, बस स्टैंड, गाहडा रोड सहित विभिन्न निचले स्थानों की हालत भी दयनीय बनती जा रही है। जिससे यात्रियों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। कनीना में लोक निर्माण विभाग की ओर से बीते वर्ष सडक के दोनों ओर बनाए गए नाले तक दुकानदारों द्वारा मिट्टी डाले जाने से सडक पर जलभराव हो गया है। जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों ने उपमंडल एवं नगरपालिका प्रशासन से पानी निकासी की गुहार लगाई है।
वर्सन
पंपसेट लगाकर निकाला जा रहा पानी-डाॅ रिंपी
नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा ने कहा कि उनकी ओर से मानसून से पूर्व नालों की सफाई करवाने के साथ-साथ जोहडों की छटाईं करवाई गई थी। फिर भी निचले स्थानों पर जमा पानी को पंपसेट लगाकर निकाला जा रहा है। लोक निर्माण विभाग की ओर से नाले का कार्य अधूरा छोडने तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से सीवरेज सिस्टम को चुस्त-दुरूस्त नहीं करने की वजह से हालात बिगडने की संभावना है। हालांकि नपा की टीम जलभराव वाले स्थानों पर नजर रख रही है। उनकी ओर से सडक पर पानी नहीं ठहरने देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
कनीना-कनीना में सडक पर जमा हुए बारिश के पानी का दृष्य। तथा पीपी साइज फोटो डाॅ रिंपी लोढा, चेयरपर्सन नपा कनीना।