नैशनल बाॅक्सिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन 210 बाॅक्सरों का हुआ शक्तिपरीक्षण

0

सेमिफाईनल मुकाबले में महाराष्ट्र के अमन नावेद साऊथ जोन का पश्चिम बंगाल के एस राज से मुकाबला
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सब डिवीजन के गांव ककराला स्थित एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला
में चल रही चार दिवसीय सीबीएसई नैशनल बाॅक्सिंग प्रतियोगिता केे तीसरे दिन शनिवार को 210 खिलाडियों ने अपना शक्तिपरीक्षण किया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबले में 60-64 किलो्राम भार वर्ग में महाराष्ट्र के साऊथ जोन-बी के अमन नावेद ने पश्चिम बंगाल फाॅर जोन के अजय कुमार को हराया। 19 आयुवर्ग के 81-91 किलो भार वर्ग में पश्चिम बंगाल के शंखदीप मुखर्जी ने राजस्थान जयपुर के विजय मीणा को करारी शिक्स्त दी। सोनीपत के निखिल ने महाराष्ट्र के हर्षवर्धन सुखराज को मात दी। 69-75 भार वर्ग में तमिलनाडु के मोहम्मद आमिर को जयपुर से आये अनुज भारद्वाज ने धूल चटाई। दिल्ली के अनिरुध रावत ने कर्नाटक से आये आचिंगप्पा को पटकनी दी। फतेहाबाद से आये अदित्य ने यूपी से आये आनन्द कुमार को करारी शिक्स्त दी। हिसार के अभिषेक ने यूपी,ओरैया के मोहम्मद उवेश को धूल चटाई। मिलनाडु के इलंगोवि को उŸाराखण्ड के हर्ष सिंह मात दी। उŸाराखण्ड के देहरादून से आये अनिल छतरी का पंच वाराणसी के दीपक यादव पर भारी पडा। 49-52 किलाग्राम भार वर्ग में फरिदाबाद के प्रिंस कुमार ने तमिलनाडु से प्रिंस से लोहा लिया। पश्चिम बंगाल के उदयचन्द्र तमंग ने दिल्ली के आदित्य बिस्ट को पटकनी दी। 14 आयुवर्ग के 40-ं42 किलोग्राम लडकों के भार वर्ग में राजस्थान जयपुर के अर्पित ने पियुष शर्मा से मात खाई। ओमकिशोर ने मोहित कुमार को सिक्सत दी। सोनीपत के अक्षित ने दिल्ली के अर्यन वर्मा से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसी कड़ी में उŸार प्रदेश के कार्तिक सिंह ने सचिन बाडेकर को पटकनी दी। 32 से 34 किलो भार वर्ग में तमिलनाडु के जे-जोइल जेलाँर्ड ने राजस्थान के अंकित चैधरी को धूल चटाई। दिल्ली के
मनन ने महाराष्ट्र के पियूष कष्यप को सिक्स्त दी। 28-30 किलो भार वर्ग मंे सैण्ट्रल जोन दिल्ली के दक्ष ने राजस्थान के उदयपुर से आये अनमोल मसीह को सिक्स्त दी। संगली महाराष्ट्र के शिवेन्द्र सिंह गायकवाड़ ने यूपी वाराणसी के हिमांशु सरोज को मात दी। दिल्ली के अभय राजपूत ने श्रीसुर्या चिंथीरुपती को धुल चटाई। एसडी विद्यालय ककराला के यश कुमार ने ईस्ट जोन के अमन केसिरियाण पर जमाया जीत का पंच। 56 किलो भार वर्ग में प्रियंका नोर्थ जोन, पी सिवानी साऊथ जोन बने विजेता, 60 किलो भार वर्ग में कोमल सुनालिया वेस्ट जोन, पुरवाजा वी देशमुख साऊथ जोन, महक सिवाच साऊथ जोन ने दिखाया अपने पंच का दम। जगदेव यादव ने बताया कि रविवार 20 अक्टूबर को प्रतियोगिता के समापन समारोह में भीम अवार्डी व हरियाणा पैराओलम्पियन ध्यानचन्द अवार्डी डिप्टी डायरेक्टर आॅफ स्पोर्ट गिरीराज व गोल्ड मेडलिस्ट रेणु गौरा मुख्यातिथि होगें। इस मौके पर प्राचार्य ओमप्रकाश,सीईओ आरएस यादव सहित कोच व खिलाडी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *