नामांकन के सातवे दिन सात ने भरा नामांकन अब तक हुए 8 नामांकन
City24news/संजय राघव
सोहना। हरियाणा विधानसभा के आम चुनावों के लिए नामांकन भरने के सातवे दिन बुधवार को सोहना विधानसभा सीट से सात लोगों ने नामांकन किया इस नामांकन में भाजपा प्रत्याशी तेजपाल तंवर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी धर्मेंद्र खटाना बीएसपी प्रत्याशी सुंदर भड़ाना ,भारतीय किसान पार्टी से दान सिंह ,आजाद समाज पार्टी काशीराम वीनेश गुर्जर ,विजय कुमार बीजेपी, सुंदर निर्दलीयव मनीता गर्ग निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया है। नामांकन कैसे मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की मौजूदगी में किया गय बीजेपी के प्रत्याशी तेजपाल तंवर के नामांकन बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल यादव की मौजूदगी में किया गया सबसे बड़ी बात है निर्दलीय प्रत्याशी सुंदर भड़ाना ने एक दिन पहले। निर्दलीय तौर पर अपना नामांकन किया था। लेकिन रात को बीएसपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया व आज बुधवार को उन्होंने बीएसपी के उम्मीदवार के रूप में सोहना विधानसभासे उन्होंने अपना नामांकन किया। आरओ एवं एसडीएम होशियार सिंह ने नामांकन प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र वीरवार 12 सितंबर तक भरे जा सकते हैं। शुक्रवार 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा करते हुए छंटनी की जाएगी। सोमवार 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में अपने साथ अधिकतम चार लोगों को लाने की अनुमति होगी। उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कार्यालय में सुबह 11 से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं। नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस के प्रत्याशी के साथ कुछ अन्य निर्दलीय भी अपना नामांकनभरेंगे
नामांकन के मौके पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने हमेशा लोगों के साथ धोखा दिया है ।किसानों के लिए काला कानून बनाया किसने की शहादत ली हरियाणा का हर समय अपमान किया है और जिस तरह पहलवान बेटियों के साथ जो अत्याचार किया उसकी हरियाणा के। गांव गांव में चर्चा है ।काम के नाम पर आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटी पर वोट मांगी जाएगी ।बीजेपी को चौटाला की पार्टी को सबको देखा है। हम 90 के 90 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतरेंगे
बीजेपी के प्रत्याशी तेजपाल तवर ने कहा कि पूरे प्रदेश में पार्टी की बल्ले बल्ले हैं नई पुराने सब कार्यकर्ता हमारे साथ हैं यहां किसी का कुछ लेना देना नहीं है सिर्फ बीजेपी है। कांग्रेस को मेरे खिलाफ कोई उम्मीदवार ही नहीं मिल रहा है। मोदी जी का सिपाही जहां खड़ा है वहां उन्हें घबराहट हो रही है मुद्दा विकास रहेगा सबका साथ सबका विश्वास रहेगा जनता हमारे साथ है हम भी उनके साथ जनता भगवान नहीं होती लेकिन भगवान से कम भी नहीं होती।