पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट के आदेश पर विवादित समझी जाने वाली गली की हुई पैमाइस

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर उपमंडल प्रशासन कनीना की ओर से विवादित समझी जाने वाली गलि की पैमाईस की गई। एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत के दिशा निर्देशन में भू-राजस्व विभाग की तहसीलदार पायल यादव, नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल, कानूनगो उमेद सिंह, राजसिंह, हलका पटवारी की ओर से रेवाडी रोड पर मशीन से पैमाईश कर निशानदेही की गई। उन्होंने कहा कि आगामी 11 अगस्त से पूर्व पैमाईश की रिपोर्ट माननीय हाईकोर्ट में दाखिल की जाएगी।
कनीना-पैमाइस कर निशानदेही करते भू-राजस्व विभाग के अधिकारी।