महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | नगर निगम फरीदाबाद के सभागार में आज महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया ।
इस तरह के अभियान महिलाओं को न केवल स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व को समझाने में सहायक होते हैं बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने में भी मदद करते हैं महिलाओं की भागीदारी स्वछता अभियान में अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि वे अपने परिवार और समाज में स्वच्छता की आदतें विकसित करने में अग्रणी भूमिका निभाती है।
इस कैंप में महिलाओं को सैनिटरी पैड्स का वितरण किया गया और कचरे का पृथक्करण गीला ,सुखा कचरे का अलग अलग अलगाव के बारे में बताया गया और प्लास्टिक का कम से कम उपयोग और स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अपनी भागीदारी जैसे विषयों पर महिलाओं को जागरूक किया गया।
इस मौके पर निगम के टेक्निकल एडवाइजर अनिल मेहता, एक्सपर्ट स्वच्छ भारत मिशन कल्पना सिंह मंडल,जेई अंकित गोयल,सफाई मुख्यालय से बिशन तेवतिया द्वारका प्रसाद भी उपस्थित रहे ।