गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 555 वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर रविवार को नूंह शहर में भव्य नगर कीर्तन शोभायात्रा निकाली गई

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सिख धर्म के संस्थापक सिखों के गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 555 वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर रविवार को नूंह शहर में भव्य नगर कीर्तन शोभायात्रा का आयोजन किया गया। नूंह शहर के बड़े गुरुद्वारा से लेकर शहर के सभी मुख्य गलियों व बाजारों से शोभा यात्रा निकाली गई। 

गुरु नानक जयंती के उपलक्ष में गुरु नानक प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। शहर में दिल्ली, राजस्थान और पंजाब से आए जत्थों ने अपने करतब दिखाए और नगर कीर्तन निकाला।

इस दौरान सरदार जीएस मलिक सिंह प्रबंधक गुरूद्वारा कमेटी ने कहा कि नूंह में हर वर्ष की तरह इस बार भी गुरू नानक जयंती प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के रेवाड़ी, गुड़गांव, फरीदाबाद सहित दर्जनों भर जिलों से इस बार काफी संगत आई है और चार जथ्थों ने इस प्रकाश उत्सव में भाग लेकर अपने अपने करतब दिखाए हैं।

उन्होंने कहा कि मेवात जिले के नूंह में हर साल गुरू नानक जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब से हर बार काफी संगत यहां इस पर्व में भाग लेने आते हैं।

शोभायात्रा के स्वागत में विभिन्न संगठनों और श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की और सरदार जीएस मलिक के स्कूल में लंगर का आयोजन किया गया। 

आयोजित शोभा यात्रा में सर्व धर्म संगम का अनूठा दृश्य देखने को मिला। इसमें सिख समाज के अलावा अन्य समुदायों के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में फूलों से सुसज्जित पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान थे, जिनके आगे पंज प्यारे सम्मानपूर्वक चल रहे थे। 

यात्रा के दौरान सतगुरु नानक प्रगतियां, जो बोले सो निहाल और वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह के जयघोषों से माहौल भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा में शामिल साध संगत बच्चे और बुजुर्गों का उत्साह देखने लायक था।

इस दौरान शोभायात्रा में गटका पार्टी ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। तलवार, लाठी, फरसा का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया गया, जिसने लोगों का विशेष ध्यान खींचा। शोभायात्रा का विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। पूरे मार्ग पर पुष्प वर्षा होती रही, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *