दसवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में पंचायत घर सिलखोह पर लगाया गया निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य कैम्पः डा. यशबीर गहलावत

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | आयुष के महानिदेशक संजीव वर्मा के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. यशबीर गहलावत के मार्गदर्शन में आयुष विभाग, नूह द्वारा दसवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में पंचायत घर सिलखो में निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प का शुभारम्भ जिला अध्यक्ष भाजपा सुरेंद्र सिंह व सरपंच अब्दुल रउप सिलखो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कैम्प में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी, पंचकर्म व योग पद्वति द्वारा सभी प्रकार की बिमारियों को ईलाज किया गया और जरुरतमदों को निःशुल्क औषधि प्रदान की गई तथा रोगियों के मधुमेह व बी.पी.की जांच की गई। 

इस कैंप में आयुर्वेद के अनुसार दिनचर्या, मौसम के अनुसार खान-पान व घरेलु मसाले के दैनिक उपयोग के बारे में बताया गया व प्रदर्शनी लगाई गई। 

जिला अध्यक्ष भाजपा द्वारा आमजन को बताया गया कि घरेलू नुस्खों के माध्यम से बडी से बडी बिमारी से छुटकारा पा सकते है। 

उन्होंने बताया कि हमें आयुर्वेद में दर्शाई गई दिनचर्या अनुसार अपना खान-पान व जीवन यापन करना चाहिए तथा अपने जीवन में प्रत्येक इंसान को एक पेड अवश्य लगाना चाहिए। राजेश कुमार व हरिकिशन, योग सहायकों द्वारा कैम्प में उपस्थित मरीजो को योगा कराया तथा योग के लाभों के बारे में बताया । 

डा. कासिम द्वारा 30 रोगियों के मधुमेह की जांच की गई तथा राजेश यादव द्वारा 40 रोगियों का बी.पी. चैक किया गया। कैम्प में 351 रोगियों का ईलाज किया गया। डा. सीमा, ए.एम.ओ, डा. अफसाना, ए.एम.ओ.व डा. कलसुम,ए.एम.ओ. द्वारा कैम्प में आई महिलाओं को उचित खान-पान बारे जानकारी दी गई व अनिमिया के बचाव बारे बताया गया।  

इस कैम्प में नोडल ऑफिसर डा.शशांक, ए.एम.ओ.,डा. मनोज, डा. अब्दुल सलाम, डा. अरूण शर्मा, होम्योपैथिक विषेषज्ञ, नेत्रपाल, देशराज सहित अन्य आयुष स्टॉफ उपस्थित रहा।

फोटो सहित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *