रामनवमी के मौके पर खेडी तलावाना के शीतला माता मंदिर में हुआ मेले का आयोजन

Oplus_131072
-रागनी कंपीटीशन में गायकों ने समा बाधां, भंडारे में श्रधालुओं ने किया प्रसद ग्रहण
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-दादरी मार्ग स्थित खेडी तलवाना में रविवार को रामनवमी के उपलक्ष में शीतला, माता मार्गपुर वाली के धार्मिक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज से आए श्रधालुओं ने मंदिर में दर्शनकर मन्नतें मांगी। मदिर कमेटी के प्रधान कप्तान ओमपाल सिंह व
बाबा भोलागिरी आश्रम के महंत श्यामगिरी ने बताया कि मेले में मेले में सुबह 10 बजे रागनी कंपीटीशन प्रारंभ हुआ। जिसमें गायक कलाकार सतपाल भाटी, शिल्पा तिवारी, रचना तिवारी, पूजा शर्मा, संजू, देवेंद्र व रामखिलारी द्वारा श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया गया। उन्होंने बताया कि मंदिर में सुबह सवा आठ बजे हवन किया गया जिसमें मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों सहित ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। उसके बाद 10 बजे रागनी कंपीटीशन तथा सवा दस बजे भंडारा प्रारंभ किया गया। जिसमें श्रधालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। कप्तान ओमपाल सिंह ने बताया कि बाबा भोलागिरी प्रांगण में शिव मंदिर का निर्माण कार्य जारी है, जिसके 51 फुट उंचे गुम्बज को निर्माण कराया जायेगा। मंदिर में शिव परिवार मुर्ति प्रतिस्थापित की जाएगीं। मेले में पंहुचे प्रबुधजनों का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसडी स्कूल के सीईओ आरएस यादव, प्राचार्य ओमप्रकाश, मनदीप सिंह, सूबेदार मोती कुमार लाटा, उषा शर्मा, राजेश कुमार सहित अन्य श्रधलु उपस्थित थे।