प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पहाड़ी गांव में किया जा रहा है श्री रामायण का पाठ
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री राधा कृष्ण मंदिर गांव पहाड़ी में श्री रामायण का पाठ किया जा रहा है। जिसके समापन के बाद 22 जनवरी सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन श्री नित्यानंद गिरी जी महाराज व समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है। नित्यानंद गिरी महाराज ने बताया की 751 देशी घी के दीप आज और 751 कल प्रकाशित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में एक अनोखी खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि गांव पहाड़ी के लोग भी इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को दिपावली की तरह ही मना रहे हैं। इस मौके पर जवाहर सिंह रावत, सरपंच प्रतिनिधि ताराचंद्र, गोपाल, धर्मवीर, कर्ण रावत, प्रताप, धर्मसिंह, सुखराम, वीरेंद्र पूर्व सरपंच, पुर्व सरपंच बुधराम रावत, जगदेव, विजय भगत, मा० कुमरपाल, भगतसिंह, रविन्द्र, ओमप्रकाश, सोनु प्रधान, घसीटा, राधेश्याम, शिवरामव लवकुश रावत भी उपस्थित रहे।