नगरपालिका चेयरपर्सन ने जन्म दिवस के मौके पर महिलाओं को दिलाई पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा

-2100 जूट के बैग वितरित कर प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल न करने पर बल दिया
-सुंदरता बनाए रखने तथा वातावरण को स्वच्छ बनाने रखने के लिए ‘पोलीथीन को बाय तथा जूट के बैग को हाय’ करने का संदेश दिया
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास जरूरी हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक तथा पॉलीथिन पर अंकुश लगने के बाद बहुत हद तक पर्यावरण प्रदूषण से बचा जा सकता है। ये विचार नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा ने अपने जन्मदिन पर ‘पोलीथीन को बाय तथा जूट के बैग को हाय’ करने की प्रेरणादायी शुरुआत करते हुए मंगलवार को नगरपालिका कार्यालय में आयोजित समारोह में उपस्थित महिलाओं के समक्ष व्यक्त किए। जूट के 2100 बैग वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि पॉलीथिन के प्रयोग हानिकारक है। जो नाली में जाकर सीवरेज को ब्लॉक करती है वहीं पशुओं के पेट में जाने से वे बीमार हो जाते हैं। इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक भी शहर की सुंदरता पर कंलक है। सिंगल यूज प्लास्टिक के रूप में इस्तेमाल होने वाले चाय, पानी, रायता,जूस के कप-गिलास व डोने ईधर-उधर गिरे हुए दिखाई पड़ते हैं। जिससे सफाई व्यवस्था चरमराई हुई दिखाई देती है। इनके इस्तेमाल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पनपने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि ‘यूज एंड थ्रो’ वाले प्लास्टिक एवं मोमिया गत्ते के उत्पाद वाले कप-गिलास व डोने का बायकाट कर उनके स्थान पर तांबा-पीतल या अन्य धातु के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं। उन्होंने महिलाओं को पॉलीथिन का प्रयोग न करने तथा जूट का बैग इस्तेमाल करने की शपथ भी दिलाई।
उन्होंने कहा कि बाजार में खरीदारी करते समय प्लास्टिक के पॉलीथिन कैरी बैग में सामान लाने से परहेज करें। ये पॉलिथीन इस्तेमाल के बाद रसोई घर से डस्टबिन होते हुए कचरे के ढेर में पहुंच जाती है वहां से उड़कर खेतों में चली जाती है जिससे धरती की उपजाऊ शक्ति कमजोर होती है तो दूसरी ओर कूडे में गाय-बैल मुंह मारते हैं तो उनके पेट में चली जाती है जिससे गंभीर बीमारी होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने प्लास्टिक के कैरी बैग के स्थान पर कपड़े या जूट के बैग इस्तेमाल करने की नसीहत दी। इस मौके पर पार्षद सूबे सिंह, योगेश कुमार, जेपी यादव, नगर पार्षद राजकुमार यादव,नितेष गुप्ता, होशियार सिंह, सुमन देवी, उषा देवी, नीलम देवी, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर पूजा खिंची, मनीषा यादव सहित आशा, आंगनवाडी वर्कर सहित नगर की महिलाएं उपस्थित थी।
प्रशासन चलाएगा अभियान-रिम्पी लोढ़ा
नपा चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा ने कहा कि कनीना में पॉलीथिन कैरी बैग तथा सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पाद पर अंकुश लगाने के लिए नगरपालिका प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जायेगा। इन उत्पादों को उपयोग करने वाले दुकानदारों के चालान किये जाएगें वहीं उनका ये सामान भी जब्त किया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों को प्लास्टिक कैरी बैग के स्थान पर कपडे या जूट के बैग तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर धातु के उपकरण इस्तेमाल करने को कहा।
कनीना-नगरपालिका कार्यालय कनीना में आयोजित जन्म दिवस समारोह में जूट के बैग वितरित कर पर्यावरण सुरक्षित रखने का संदेश देती नपा चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढा।