गुरूपूर्णिमा के मौके पर समदर्शी योग आश्रम में होगा धार्मिक समारोह का आयोजन

0

-शिवभक्तों के जत्थे हरिद्वार होगें रवाना
City24news/सुनील दीक्षित  
कनीना |गुरूपर्णिमा के मौके पर आगामी 10 जुलाई को समदर्शी योग आश्रम नारनौल में धार्मिक समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में सनातन धर्म उत्थान समिति का हरियाणा प्रदेश के कानूनी सलाहकार एडवोकेट जितेंद्र शर्मा झगडोली ने बताया कि इस दौरान गुरूपर्णिमा के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी वहीं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समारोह में  सधउ समिति के राष्ट्रीय  संस्थापक अनिल पाण्डेयए संरक्षक राजेशनाथए राष्ट्रीय सलाहकार हेमंत कुमार शर्माए युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पाण्डेयए महासचिव राजीव कुमार द्विवेदीए प्रवक्ता मोनिका मलिक सहित प्रबुद्ध व्यक्ति शामिल होगें। उन्होंने कहा कि सर्व धर्म उत्थान समिति शांति.सुरक्षा व समाज के कल्याण तथा धार्मिक मूल्यों को बढावा देने के लिए सतत प्रयत्नशील है। उनकी ओर से जल्द ही विशाल समागम का आयोजन भी किया जाएगा। राष्टीय सलाहकार हेमंत कुमार  शर्मा ने कहा कि संस्था भारतवर्ष में विभिन्न स्थानों पर समाज सेवा केकार्य कर रही है। समाज में सामंजस्य स्थापित कर धार्मिक गतिविधियों को बढावा दिया जाऐगा। दूसरी ओर श्रावण माह की शुरूआत होने पर शिवभक्त हरिद्धार के लिए रवाना होगें। उनका 9 जुलाई से जाना प्रारंभ होगा। उनकी ओर से 10 जुलाई को गुरूपूर्णिमा का स्नान किया जाएगा। उसके बाद शिवभक्त कांवड उठाकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना होगें। 23 जुलाई को सावन माह की शिवरात्री के अवसर पर बागोत में कांवड मेले का आयोजन होगा। जिसकी तैयारियां शुरू हा गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *