दुर्गा अष्टमी के मौके पर सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में हुई भव्य पूजा अर्चना 

0

मां की पूजा अर्चना करने से दूर होते है सभी दुख दर्द: डा. राजेश भाटिया
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्किट नंबर 1 में दुर्गा अष्टमी के अवसर पर मंदिर परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में अलफा इलेक्ट्रिकल के कैलाश भाटिया, गीतांजलि भाटिया (गीतू)व प्रधान डा. राजेश भाटिया सहित अन्य पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों ने आहुति डाली और समाज में सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान डा. राजेश भाटिया व मंदिर की कार्यकारिणी ने कैलाश भाटिया का स्वागत किया। इसके उपरांत हवन यज्ञ किया गया और मां दुर्गा को भोग लगाया गया और तत्पश्चात कंचकों का पूजन की। इस मौके पर प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने कहा कि नवरात्रों के नौ दिन देशभर में उत्सव के रुप में मनाए गए और इन नौ दिनों में मां के विभिन्न रुपों की पूजा अर्चना की गई और आज दुर्गाष्टमी के अवसर पर सभी उन्होंने सभी के लिए सुख-समृद्धि से जीवन यापन करने और मां की कृपया सभी पर बनी रहे, की मंगल कामना की। उन्होंने कहा कि महामाई की पूजा अर्चना करने से मनुष्य के सभी दुख-दर्द दूर होते है। इसके उपरांत प्रसाद वितरित किया और सभी को दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रधान डॉक्टर राजेश भाटिया के संग उनकी धर्मपत्नी जनक भाटिया व सोनू भाटिया, जानवी भाटिया, अमित नरूला, भारत कपूर, शैला कपूर, मीनू भाटिया, प्रेम बब्बर, प्रेम भाटिया, जगत भाटिया, प्रदीप लखानी, कमल ग्रोवर, रिंकल भाटिया, राज अरोड़ा, मधु, अमर बजाज, राजकुमार चौधरी, सोनिया अरोड़ा वह अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *