लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना के अवसर पर मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा रहेगी चौक चौबंद

0

मतगणना केंद्रों के चारों तरफ  लगेगें बैरिकेड्स, नियुक्त किया जाएगा भारी पुलिस बल
City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। पूरे भारत में 18वीं लोकसभा चुनाव सात चरणों में पूर्ण किए गए हैं। मतदान के उपरांत 4 जून को परिणाम आना है। जिसके लिए भारतवर्ष में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के मतो की गिनती होनी है। गिनती के इसी क्रम में फरीदाबाद में 6 मतगणना केंन्द्र बनाए हुए है।   पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा संयुक्त पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल को मतगणना केंद्रों की सुरक्षा का प्रभारी नियुक्त किया गया। प्रत्येक मतगणना केंन्द्र पर पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारी को समीक्षा अधिकारी लगाया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद लोकसभा की पृथला 85 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती पंजाबी धर्मशाला सेक्टर-16 फरीदाबाद, एनआईटी-86 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती लखानी धर्मशाला टाउन नंबर-2, बडख़ल-87 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती खान दौलत राम धर्मशाला एनआईटी टाउन नंबर-2, बल्लबगढ़-88 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय कॉलेज बल्लभगढ़, फरीदाबाद-89 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती महात्मा हंसराज ऑडिटोरियम डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14 तथा तिगांव-90 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती गुर्जर भवन सेक्टर-16 में होना सुनिश्चित किया गया है। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर प्रात: 8 बजे से मतगणना शुरू कर संपन्न की जाएगी।
प्रत्येक मतगणना केंद्र पर एक सहायक पुलिस आयुक्त को पर्यवेक्षण अधिकारी व निरीक्षक को सह पर्यवेक्षण अधिकरी नियुक्त किया गया है जिनके सहयोग के लिए 2 प्रबंधक ऑफिसर, 2 प्लाटून सहित सुरक्षा में तैनात किए गए है। मतगणना केंन्द्र डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14 फरीदाबाद परिणाम घोषणा केन्द्र होगा। जहां पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मतगणना केंद्रों पर तीन लेयर में सुरक्षा सुनिश्चित की गई है जिसमें बाहय लेयर में जिला पुलिस बल, मध्य में सशस्त्र पुलिस बल तथा आंतरिक व थर्ड लेयर में अर्ध सैनिक बल तैनात किए हुए है।
चुनाव मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था के लिए 4 कम्पनी अतिरिक्त बल के रुप में रिजर्व रखी गई है। सभी थाना व चौकी टीम भी अपने-अपने एरिया में गस्त करती रहेगी। पुलिस सुरक्षा के बीच मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया जाएगा।
मतगणना केंन्द्रों पर प्रत्येक स्तर पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा आगंतुकों की फ्रिस्किंग, चैकिंग की जाएगी। मतगणाना केंन्द्र के अंदर मोबाइल फोन, पैजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक यंत्र जैसे कैमरा, स्मार्ट वॉच, रिकॉर्डर इत्यादिए धूम्रपान की वस्तुएं, माचिस, लाइटर, ब्लेड, चाकू, ज्वलनशील पदार्थ या किसी भी प्रकार का हथियार लाना पूर्णतया: वर्जित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *