बसंत पंचमी के अवसर पर एसडी विद्यालय ककराला में किया सांस्कृतिक समारोह का आयोजन
-विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने दिखाई प्रतिभा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सब डिवीजन के गांव ककराला में संचालित एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर शनिवार को भव्य रंगारंग सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों व शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। नर्सरी से सीनिसर किड्स के सभी छात्रों और अध्यापकों ने मिलकर बसंती छटा बिखेरी। इस समारोह की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने प्रधानाचार्य ओमप्रकाश व सीईओ आरएस यादव की उपस्थिति में ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। तदुपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बसंत पंचमी के महत्व आधारित सुंदर नाटक का मंचन किया। चेयरमैन जगदेव यादव ने कहा कि बसंत पंचमी का त्योहार वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है, यह त्योहार ज्ञान, संगीत और कला की देवी माँ सरस्वती की पूजा का दिन है। इसके बाद विद्यार्थियों ने बसंत ऋतु से जुडे संस्मरण प्रस्तुत किए। प्रश्नोत्त्री, रंगोली सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे आत्म विश्वास से जवाब दिए। श्री जगदेव यादव ने विद्यार्थियों को ज्ञान, संगीत और कला के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रतियोगिता में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर ईशवर सिंह, जोगेन्द्र यादव, स्नेह यादव व प्रियंका यादव सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।