अजय चौटाला के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर वृद्वों को फल बांटे

City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। युवाओं के प्रेरणास्त्रोत,युवा दिलों की धडक़न,जजपा संस्थापक अजय चौटाला के जन्मदिवस पर जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने पार्टी के अन्य पदाधिकारियों व कार्यकताओं के साथ मिलकर एनएच-2 स्थित ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम में बुजुर्गो को फल बांटे और उन्हें होली की भी बधाई दी। इस मौके पर प्रदीप चौधरी ने अजय चौटाला की लंबी आयु व स्वास्थय की भगवान से प्रार्थना की। प्रदीप चौधरी ने कहा कि अजय चौटाला ने हमेशा युवाओं को एक नई राह दिखाई है। उन्होनें कहा कि अजय चौटाला के उचित सही मागदर्शन ने पार्टी को नई बुलदियों तक तो पहुंचाया ही है साथ ही साथ युवाओं को भी आगे बढऩे की प्रेरणा दी है। प्रदीप चौधरी ने कहा कि अजय चौटाला पार्टी के मजबूत स्तंभ है जिनकी छत्रछाया में पार्टी को हमेशा मजबती मिली है और उनके कुशन नेतृत्व,सादगी और मृदुभाषी होन के कारण भारी संख्या में 36 बिरादरियों के लोग जजपा से जुड़े है। प्रदीप चौधरी ने कहा कि हॉल ही आए फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के नतीजों में पूूरे भारतवर्ष में जीत का रिकार्ड बनाने वाली श्रीमति प्रवीण बत्रा जोशी को व अन्य नवनियुक्त पार्षदों को वह शुभकामनाएं देते है और वह कामना करते है कि विजयी हुए पार्षद अपने वार्ड में ईमानदारी से और बिना भेदभाव के काम करेगें। फरीदबाद से गन्दगी,प्रदूषण,टूटी सडक़े,बदहाल सीवरेज व्यवस्था से लोगों को निजात दिलाएगें और पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए काम करेगें। इस अवसर पर प्रेम धनखड़, अमर नर्वत, टीकाराम भारद्वाज, जितेन्द्र चौधरी, गजेन्द्र भड़ााना, विनय धतरवाल, अशोक तंवर, नीरज चौधरी, परमिंदर कौशिक, आनन्द भाटिया व ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम के संचालक किशन लाल बजाज सहित कई जजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।