प्रचार के आखिरी दिन रवि डागर ने साधा विपक्ष पर निशाना
City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद | रवि डागर ने डबुआ मंडी के पास गुरुवार को ऑक्सीजन ढूंढ निकाला, जहां मिला कूड़ा करकट, गंदगी, बदबू, और अवैध कब्जे। आज NIT 86 विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रवि डागर अपने चुनाव प्रचार के दौरान डबुआ मंडी से गुजरते समय पहुंच गए विधायक जी द्वारा बनाए गए ऑक्सीजन में थोड़ा आराम करने लेकिन जब रवि डागर डबुआ मंडी के पास विधायक जी द्वारा स्थापित किए गए ऑक्सीजन पर पहुंचे तो सिर्फ वहां पर कुढावन, अवैध कब्जे, बदबू ही बदबू , और गंदगी मिली !रवि डागर ने बताया कि विधायक सिर्फ झूठ बोलने के अलावा और जनता में झूठ का भ्रम फैलाने के अलावा कोई कार्य 5 साल में नहीं किया कोरोना काल के अंदर विधायक ने ऑक्सीजन को लेकर बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन विधायक अपने किसी भी वादे पर पूरा नहीं उतरे बस उन्हें अपने प्रचार सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप पर करते ही पर नजर आए लेकिन जमीनी हकीकत उस पार है जमीनी हकीकत पर ना कोई ऑक्सीजन मिला और वहां पर अवैध कब्जे लोगों ने कर रखे हैं और उन अवैध कब्ज पर नागपुर विधायक व वर्तमान विधायक ने कभी आवाज उठाई दोनों ही विधायक इस सरकारी जमीन पर अपने अवैध कब्जे करवाते रहते हैं और अपने वर्चस्व की लड़ाई में ना कभी स्कूल ला पाए ना कोई कॉलेज ना बच्चों के लिए खेलने के लिए ग्राउंड उपलब्ध करा पाए दोनों विधायकों ने सिर्फ जनता के पैसे को लूटने का काम किया जनता की सुविधाओं को लेकर कभी आपस में एक दूसरे को गिरते हुए नजर नहीं आए रवि डागर के साथ प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा भी मौजूद रहे और उन्होंने पहले भी कई बार इस ऑक्सीजन का मुद्दा मीडिया के माध्यम से उठाते हुए कहा कि विधायक को ऑक्सीजन ना कभी बन न बनेगा सिर्फ विधायक झूठ की राजनीति करते हैं।