सावन माह के चतुर्थ सोमवार को बागोत में रही शिवभक्तों की भीड

0

-पुलिस कर्मचारियों ने किया भीड को नियंत्रित
City24news/सुनील दीक्षित 

कनीना | कनीना सब डिवीजन के गांव बागोत स्थित ’बाघेश्वर धाम’ मंदिर में सावन माह के चतुर्थ सामवार को श्रधालुओं की खासी भीड पडी। जिसे नियत्रिंत करने के लिए पुलिस कर्मचारियों ने मशक्कत करनी पडी। श्रधालु निराहार रहकर सुबह से ही कतारबद्ध होकर प्राकृतिक स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक करने लगे थे। बढती भीड को नियंत्रित करने के लिए डायल 112 तथा कनीना सदर थाना के पुलिस कर्मचारियों ने पसीना बहाया। बागोत के अलावा गांव गुढा, उन्हाणी, कनीना, धनौंदा, भोजावास, नांगल, ककराला सहित विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किया जाता रहा। विदित रहे कि बीती 23 जुलाई को आयोजित हुए विशाल कांवड मेले में शिवभक्तों द्वारा हजारों की संख्या में कांवड अर्पित की गई थी। मंदिर के महंत रोशनपुरी ने कहा कि भगवान शिव प्राणियों के पालनहार हैं। सावन माह में शिवभक्तों पर उनकी अपार कृपा बरसती है।पुलिस प्रशासन की स्तर्कता के चलते अभी तक किसी भी अप्रिय घटना के समाचार नहीं हैं।
कनीना-बाघेश्वर धाम बागोत में प्राकृतिक स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक करते श्रधालु।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *