भाजपा नेता जाहिद हुसैन चेयरमैन के भाई के निधन पर चौथे दिन नूहं निवास पर शोक जताने वाले लोगो का तांता लगा रहा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । नूंह विधानसभा से भाजपा नेता जाहिद हुसैन चेयरमैन के भाई रफीक खान के निधन के चौथे दिन कई बड़े नेता शोक जताने उनके नूहं में मेडिकल मोड़ पर स्थित आवास पर पहुंचे। इस दौरान मुख्य रूप से पहुंचने वाले नेताओं में पुन्हाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे ऐजाज खान, पूर्व SDM पुन्हाना एवं डिप्टी सीईओ MDA लक्ष्मी नायारण, खुर्शीद राजाका, आशीष पुन्हाना, निशा सैनी, कृष्ण दायमा, मुकेश उजिना, रमेश झिरका, वकील सरपंच टेरकपुर, इमरान सरपंच फिरोजपुर नमक, संजय मनोचा चेयरमैन नगर पालिका नूहं, मुनेश फोजी उजीना, डॉ. के.डी, मास्टर सुभाष खेड़ला, डॉ सुरेश बघेल, डॉ वेदराम, इशाक एडवोकेट, अंशुल सैनी, सोहराब CIA, कमर जेई, समीम जेई, नियामत पार्षद, सुलेमान निजामपुर, समीम पार्षद, ज़ाहिद, इब्राहिम, जमील मेवली, महमूद निजामपुर, आशिफ चंदेनी, साजिद सरपंच उंटका, आरिफ सरपंच खेड़ला, फारूक, हसीन फिरोजपुर नमक, खुर्शीद बड़का अलीमुद्दीन, इमरान सरपंच घासेड़ा, मास्टर उस्मान, जेद सलाहेड़ी, अब्दुल हई टाई, शेर सिंह डागर, हारून, सरपु, सहित अन्य गणमान्य सेकड़ो की तादाद में लोग पहुंचे। बता दें कि चौधरी जाहिद हुसैन चेयरमैन व उनका परिवार क्षेत्र में राजनीतिक व सामाजिक दृष्टि से अपनी विशेष पहचान रखता है। बीते चार दिनों में नूंह जिला के साथ अन्य जगहों से हजारों की संख्या में भाई के निधन पर सगे संबंधी शोक जताने पहुंचें। सोमवार को शोक जताने वाले सेकड़ो लोगो का नूहं मेडिकल मोड़ पर स्थित आवास पर तांता लगा रहा।