शिविर के चौथे दिन एनएसएस के विद्यार्थियों ने की विद्यालय प्रांगण की सफाई
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना। एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में जारी सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन शनिवार को स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण में साफ-सफाई की। इस दौरान स्वयंसेवकों ने श्रमदान के महत्व को जीवन में उतारते हुए विद्यालय के पेड़-पौधों की देखभाल का संकल्प लिया। शिविर में विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव, प्राचार्य ओमप्रकाश, कार्यक्रम अधिकारी विनय यादव ने कहा कि परोपकार से बढकर कोई सेवा नहीं है। उन्होंने बताया कि सामूहिक उन्नति तभी हो सकती है जब हम सामूहिक रूप एवं नेक नीयत की भावना से कार्य करें।