गुरूपूर्णिमा की पूर्व संध्या पर शिवभक्त हरिद्वार रवाना

-केमला के कांवडिए गोमुख से कांवड उठाकर हुए रवाना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |गुरूपर्णिमा की पूर्व संध्या पर कनीना सब डिवीजन के विभिन्न गावों से कांवडियों व शिवभक्तों के जत्थे हरिद्वार स्थित पवित्र गंगाजी में डुबकि लगाने के लिए प्रस्थान कर गए हैं। ये शिवभक्त 10 जुलाई बृहस्पतिवार को सुबह गंगा स्नान करेगें ओर ऋषिकेश व नीलकंठ भगवान को जलाभिषेक करेगें। अधिकांश श्रधालु गंगा स्नान के बाद बस-रेलगाडी एवं अपने निजी वाहनों से वापिस लौट जाएगें जबकि उनके परम शिवभक्त कंधे पर कांवड उठाकर बम-बम का उद्घोष करते अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना होगें। माना जा रहा है कि पूरे सावन माह शिव भगवान की पूजा-अर्चना होगी। दक्षिण हरियाणा के शिवभक्त बागोत के प्रसिद्ध बाघेश्वरधाम में प्राकृतिक शिवलिंग पर जलाभिषेक करेगें। यहां पर मुख्य कांवड मेला 23 जुलाई को सावन माह की त्रयोदशी को आयोजित होगा। जिसे लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कमेला गांव के शिवभक्त गोमुख से कांवड लेकर चल पडे हैं जिनके शुक्रवार को हरिद्वार पंहुचने की संभावना है। इस जत्थे में राकेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह,राजकेश व अन्य शामिल हैं। इसी प्रकार गुढा गांव से हरिद्वार रवाना हुए जत्थे में 20 बार कांवड ला चुके पत्रकार विजय कुमार शर्मा, पूनम चंद शर्मा, पृथ्वीचंद शर्मा, जोनी, बिमला देवी, भतेरी देवी, सुमेर सिंह, विद्यानंद सहित अन्य शिवभक्त शामिल हैं।
कनीना-गोमुख से कांवड लेकर रवाना हुए केमला गांव के शिवभक्त।