भीमराव अम्बेडकर जयंति की पूर्व संध्या पर कनीना में चलाया सघन स्वच्छता अभियान

0

Oplus_131072

-चेयरपर्सन, सचिव व पार्षदों ने सफाई कर आमजन को दिया स्वच्छता का संदेश
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | डाॅ भीमराव अम्बेडकर जंयति की पूर्व संध्या पर रविवार को कनीना नगरपालिका प्रशासन ने सघन सफाई अभियान चलाया। जिसके चलते शहीद स्मारक के नजदीक, पुरानी नपा कार्यालय, अम्बेडकर चैक सहित अन्य स्थानों पर चेयरपर्सन डाॅ रिंपी कुमारी सहित मेम्बरों ने सामुहिक रूप से सफाई की। डाॅ रिंपी कुमारी ने कहा कि डाॅ भीमराव अम्बेडकर जयंति से कनीना में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई है जो लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपनाओ-बिमारी भगाओ थीम के अंतर्गत आमजन को भी स्वच्छता अभियान से जोडा जाएगा। शहर की सुंदरता बनाए रखने के लिए प्रत्येक नागरिक का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रैकिंग को श्रेष्ठ स्थान पर लाने के लिए अभी से प्रयास किए जा रहे हैं। नपा की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी कुमार ने स्वयं अपने हाथों में कस्सी लेकर न केवल सफाई की बल्कि कूडे को उठाकर कूडा निपटान वाहन में डलवाया। उन्होंने नागरिकों को नित्यप्रति अपने घरों के आसपास सफाई करने का संदेश दिया।
डाॅ रिंपी कुमारी ने कहा कि संविधान निर्माता डाॅ भीमराव अम्बेडकर ने समाज में समानता लाने के लिए कडा संघर्ष करना पडा था। उन्ही की बदौलत देश के प्रत्येक नागरिक को अधिकार एवं कत्र्तव्य का ज्ञान हुआ। उन्होंने शिक्षा को प्रगति का आधार बताते हुए उसे ग्रहण करने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा से उन्नति के द्वार खुलते हैं। रविवार को चलाए गए सफाई अभियान में नपा सचिव कपिल कुमार, पूर्व नपा प्रधान एवं पार्षद राजेंद्र सिंह लोढा, सुरेंद्र जोशी, विक्की, नीतेश गुप्ता, होशियार सिंह, मनीष कुमार, राकेश कुमार, योगेश यादव, दीपक चोधरी, नरेंद्र सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *