पुनःकब्जाकर रास्ते को अवरूध करने के आरोप में बीडीपीओ की शिकायत पर पुलिस ने पोता गांव के पंच के विरूध किया केस दर्ज

0

एचसी के आदेश पर बीते समय हटवाया था कब्जा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
। कनीना विकास खंड के गांव पोता में पंचायत सद्स्य द्वारा शामलात जमींन पर पुनः कब्जा करने के आरोप में पुलिस ने बीडीपीओ की शिकायत पर केस दर्ज किया है। इस बारे में कनीना के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नवदीप की ओर से कनीना सदर थाने में दी शिकायत में कहा कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में दाखिल सीडब्ल्यूपी नम्बर 16119-2024 के आदेशानुसार 16 अक्टूबर 2024 व 31 जनवरी 2025 को गांव पोता के खसरा 556 के रास्ते से अवैध कब्जा हटवाकर इस मलकियत को ग्राम पंचायत के हवाले किया गया था। ग्राम पंचायत अपनी मलकियत को सुरक्षित रखने में नाकाम साबित हुई जिसके चलते आरोपी पंच रणवीर सिंह ने रास्ता नम्बर 556 पर पुनः कब्जा कर लिया। इस बारे में गांव के जागरूक ग्रामीण कमल कौशिक ने बीती 7 फरवरी को रास्ते पर कब्जा कर अवरोध पैदा करने सम्बंधी शिकायत बीडीपीओ कनीना को दी थी। जिस पर बीडीपीओ ने पटवारी, ग्राम सचिव, नम्बरदार व सरपंच की चार सद्स्यीय कमेटी गठित कर रिपोर्ट मांगी थी। कमेटी की जांच रिपोर्ट में पंच रणवीर सिंह द्वारा पंचायती रास्ते में पाइप आदि लगाने व रास्ता नम्बर 556 में फिर से बाधित करना पाया गया। जिससे प्रशासनिक कार्रवाई तथा न्यायालय के आदेश का सरेआम उलघंन होना साबित होता है। जो प्रशासन की पैरवी को कमजोर दिखाने का खुला प्रयास है। पुलिस ने बीडीपीओ नवदीप की शिकायत पर पंचायती मलकियत पर कब्जा करने के आरोपी पंच रणवीर सिंह के विरूध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *