मंत्री राजेश नागर के जन्मदिन पर भाजपा पार्षद जितेन्द्र भड़ाना ने 501 बुजुर्गो को छड़ी बांटी
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/02/e0534130-1ca4-415a-a68a-68fa3fcdb682-1024x576.jpg)
ईश्वर से में कामना करता हुं कि मंत्री राजेश नागर को लंबी आयु दे तथा उन्हें स्वस्थ रखे: जितेन्द्र भड़ाना
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार राजेश नागर के जन्मदिन पर आज निर्वतमान भाजपा पार्षद जितेन्द्र भड़ाना(जित्ते भाई) अपने सैकड़ो साथियों के साथ भतौला स्थित उनके निवास पर पहुंचे और वहां उन्होनें मंत्री राजेश नागर को पुष्प गुच्छा भेंट कर जन्मदिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर राजेश नागर ने सभी के साथ मिलकर केक भी काटा और जितेन्द्र भड़ाना द्वारा लाई गई लगभग 501 बुजुर्गो की छडिय़ों को बुजुर्गो में अपने हाथ से बांटा। इस मौके पर जितेन्द्र भड़ाना ने कहा कि ईश्वर से में कामना करता हुं कि मंत्री राजेश नागर को लंबी आयु दे तथा उन्हें स्वस्थ रखे ताकि इसी तरह वो जनता की जी जान से सेवा करते रहें।