रविवार को हुई 93 एमएम बारिश का पानी आया सड़कों पर यात्री व वाहन चालक परेशान

-बाजरे व कपास की फसल में बन रही नुकसान की संभावना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना क्षेत्र में रविवार को हुई 93 एमएम बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया। जिससे वाहन चालकों तथा राहगीरों को परेशानी का सामना करना पडा। कनीना-महेंद्रगढ़ स्टेट हाइवे पर उन्हाणी गांव के समीप से गुजर रही रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के लीकेज साइफन के स्थान पर सडक के हालात बदतर हो गए। पानी जमा होने से सडक मार्ग दिनों दिन खंडित होता जा रहा है। गुढा बस स्टैंड व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के गेट के सामने तथा रेलवे अंडर ब्रिज 89 से गुजरने वाले कच्चे मार्ग पर जगह-जगह पानी भरने से पद यात्रियों का गुजरना दुश्वार हो गया। कनीना में अटेली मोड, बीडीपीओ कार्यालय, बस स्टैंड, रेवाडी मोड पर जलभराव हो गया। दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग की ओर से वर्ष 2024 कनीना से उन्हाणी तक सडक के दोनों ओर किए गए नाला निर्माण का फायदा नहीं मिलने लगा है। अटेली मोड टी-प्वाइंट तथा रेवाडी रोड टी-प्वाइंट पर नाले की स्थाई कनेक्टिविटी नहीं होने तथा बारिश के पानी को नाले में जाने का रास्ता न मिलने के कारण सडक पर जलभराव की समस्या खड़ी हो रही है जिससे सडक खंडित होने लगी है।
ईधर उपमंडल कृषि अधिकारी डाॅ अजय यादव ने बताया कि कनीना विकास खंड में करीब 33 हजार हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि में ज्येष्ठ माह में बिजाई किये गए बाजरे की कटाई शुरू कर दी गई है। बारिश होने से उसमें नुकसान की संभावना बनने लगी है। पानी जमा होने से कपास की फसल भी प्रभावित हो रही है।
इस बारे में नगर पालिका चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढ़ा ने बताया कि बरसाती पानी निकासी के लिए नपा की टीम नजर बनाए हुए है। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग व लोक निर्माण की लचर व्यवस्था के कारण बारिश के पानी से निजात मिलने में देरी होती है।
कनीना-कनीना में रेवाडी रोड पर जमा बारिश के पानी का दृष्य।