दो सितंबर को सोमवती अमावस्या के दिन ढोसी तीर्थ पर होगा श्रधालुओं का समागम

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आगामी 2 सितंबर को सामेवती अमावस्या के मौके पर महर्षि च्यवन की तपोस्थली ढोसी तीर्थ में मेले जैसा आयोजन होगा। जिसमें दूर-दराज से हजारों की संख्या में श्रधालु इस समागम में पंहुचेगें। शिवकुंड में श्रधालु डुबकि लगाएगें। ताराचंद जोशी ने बताया कि भाद्रपद माह की अमावस्या के के दिन स्नान-ध्यान,पूजा-पाठ तथा दान-पुण्य का विशेष महत्व है। सामेवती अमावस्या पर गंगा सहित पवित्र नदियों में स्नान किया जाता है। भगवान शिव की पूजा तथा पितरों का तर्पण किया जाता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *