न्याय महापंचायत ने शनिवार को कनीना-महेंद्रगढ स्टेट हाईवे पर बैठकर जताया आक्रोश
रोड जाम,नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल, पुलिस अधिकारियों ने रोड जाम को खुलवाने के किए प्रयास
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-दादरी मार्ग पर उन्हाणी के समीप बीती 11 अप्रैल को घटित जीएल स्कूल बस सडक हादसे में मारे गए 6 विद्यार्थियों सत्यम शर्मा 16 वर्ष निवासी झाडली,युवराज 13 वर्ष,वासी झाडली,यक्षु 13 वर्ष झाडली, अंशु 15 वर्ष वासी झाडली, वंश उर्फ गोलू 13 वर्ष,वासी धनौंदा, रिंकी उर्फ चीकू 12 वर्ष वासी धनौंदा के पीडित परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर गठित की गई न्याय महापंचायत की ओर से शनिवार को सुबह 10 बजे एसडीएम कार्यालय कनीना के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। उसके बाद उन्होंने एकमत होकर साढे 10 बजे कनीना-महेंद्रगढ स्टेट हाईवे पर बैठकर सरकार से शहीद बच्चों के न्याय की मांग की। सैंकडों लोगों के बीच सडक पर बैठने से रोड जाम हो गया। सडक के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। जिसकी सूचना मिलने पर कनीना सदर थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार व सिटी थाना इंचार्ज रतन सिंह मौके पर पंहुचे। रतन सिंह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे न्याय की मांग को लेकर अडे रहे। नतीजनत थाना इंचार्ज को उलटा खिसकना पडा। जाम के चलते पुलिस ने रूट डायवर्ट करवाए जिससे छोटे वाहन लिंक मार्गों से गुजरने लगे। सडक के बीच धरने पर बैठे ग्रामीणों ने प्रदेश की भाजपा सरकार के विरूध जमकर नारेबाजी की। इस बारे में उन्होंने बीती 10 अगस्त को कनीना मंडी स्थित धर्मशाला में रणनीति तैयार कर 17 अगस्त को विरोध प्रदर्शन करने की तिथि निर्धारित की थी। जिला उपायुक्त के आदेश पर मौके पर पंहचे ड्यूटी मैजिस्ट्रेट दलबीर सिंह दुग्गल ने धरनारत ग्रामीणों की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना ओर जिला प्रशासन के माध्यम से उनकी मागें मंजूर करवाने का आश्वासन दिया। जिसे ग्रामीणों ने अनसुना कर दिया।
बता दें कि इस बारे में बीती 11 मई को उन्हाणी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में भी महापंचायत का आयोजन कर न्याय महापंचायत का गठन कर शासन-प्रशासन को उनकी जायज मागों को पूरा करने के लिए अल्टीमेटम दिया गया था। डीसी को भेजे गए ज्ञापन में मृतक विद्यार्थियों के परिजनों को एक-एक करोड तथा घायल विद्यार्थियों को 50-50 लाख रूपये की सहायता राशी प्रदान करने, स्कूल की मान्यता रद्द करने,सडक हादसे की जांच हाई कोर्ट के सीटिंग जज से करवाने, मृतक विद्यार्थियों को शहीद का दर्जा देने, मृतक बच्चो के परिजनों को सरकारी नौकरी तथा आजीवन नि:शुल्क मैडीकल सुविधा,घायल विद्यार्थियों के शत-प्रतिशत दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा आजीवन उच्च स्तरीय मैडीकल सुविधा प्रदान करने सम्बंधी मागें रखी गई थी। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों को धरना बीच सडक पर जारी था। न्याय महापंचायत में युवा कांग्रेस नेता संदीप याव रामबास, पंकज हिंदू सरपंच खेडी, पंचायत समिति सद्स्य महिपाल नम्बरदार,मनदीप एडवोकेट, नरेंद्र कुमार, संदीप कुमार, हनुमान सिंह, अतर लाल,महेंद्र सिंह, संजय शर्मा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।