18 नवंबर को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नूंह में आयोजित होगा कैंप : डा. यशवीर गहलावत

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | प्राकृतिक चिकित्सा कैंप आयुष विभाग नूंह द्वारा 18 नवंबर को राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नूंह में निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जाएगा।

  जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. यशवीर गहलावत ने बताया कि इस कैंप में प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से सभी प्रकार की जटिल बीमारियो का इलाज किया जाएगा। 

 इस कैंप में प्रकृति को आधार मानते हुए मिट्टी, अग्नि,पानी,धूप, हवा के द्वारा रोगियों का उपचार किया जाएगा तथा आयुर्वेदिक खानपान के संबंध में प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

 इस कैंप में घरेलू नुशखो के माध्यम से बीमारियों के बचाव के बारे में बताया जाएगा। 

   इसके अतिरिक्त आयुष विभाग हरियाणा एवं हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में 14 नवंबर से सेवा भारती फिरोजपुर झिरका में प्राकृतिक चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

 डॉ मनोज कुमार जिला योग कोर्डिनेटर व डॉक्टर रामावतार शर्मा योग विशेषज्ञ ने बताया कि इस प्राकृतिक चिकित्सा कैंप में चौथे दिन 68 व्यक्तियों का उपचार किया गया। सेवा भारती फिरोजपुर झिरका लगाई जा रहे हैं इस प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में अब तक 236 रोगियों का इलाज किया जा चुका है।

  इस कैंप में डॉक्टर मोहम्मद अरशद यूनानी चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर तरुण शर्मा पंचकर्म विशेषज्ञ, मनीष आर्य, संदीप कुमार आयोग सहायक, सानिया समीम व सुमित्रा योग प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

 आयुष विभाग सभी आम जन से अनुरोध करता है कि इस कैंप में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य का लाभ उठाएं।

___________________________________

हरियाणा एनसीबी यूनिट फरीदाबाद कर रही है ताबड़-तोड़ नशा तस्करों पर वार, किया नशें के जखीरे को नेस्तनाबूद।

3 लाख कीमत की 1499 नशीली कफ सिरप (कोडिन) सहित फिरोजपुर झिरका, नूंह से एक नशा तस्कर को किया काबू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *