राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतंत्र की मजबूती का लिया संकल्प
-छात्र-छात्राओं को दिलाई गई मतदान की शपथ, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता सम्मानित – जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला नूंह में लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने एवं युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
लघु सचिवालय स्थित सदाबहार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और प्रत्येक नागरिक का नैतिक व संवैधानिक कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे।
उन्होंने कहा कि युवा मतदाता देश का भविष्य हैं। उन्हें प्रारंभ से ही लोकतांत्रिक मूल्यों, संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनके माध्यम से विद्यार्थियों को मतदाता बनने की प्रक्रिया, मतदान के महत्व एवं निष्पक्ष चुनाव प्रणाली की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिले के सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों को मतदान की शपथ दिलाई गई। साथ ही पोस्टर निर्माण, भाषण, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, क्विज एवं रंगोली प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया।
विद्यालय श्रेणी के विजेता
विद्यालय स्तर की घोषणा प्रतियोगिता में दिव्या (कक्षा 12वीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, उजिना) ने प्रथम, असमा (कक्षा 10वीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रणियाला पटकपुर) ने द्वितीय तथा सानिया (कक्षा 12वीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बदरपुर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लुहिंगाकलां की टीम (रोहित, आलिम एवं इम्तियाज), द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रणियाला पटकपुर की टीम (सना प्रवीण, तफसीना एवं वफाना) तथा तृतीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बदरपुर की टीम (नाज़िम, रोज़ा एवं शहनाज़) ने प्राप्त किया।
जिला स्तरीय पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में नमन (कक्षा 12वीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पिनगवां) प्रथम, ऋतिका (कक्षा 10वीं, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खानपुर घाटी) द्वितीय तथा सबाना (कक्षा 10वीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रणियाला पटकपुर) तृतीय स्थान पर रहीं।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में मुस्कान (कक्षा 10वीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बदरपुर) प्रथम, जिहान (कक्षा 11वीं, ए.एम.एस.एस.एस., मोहम्मद नगर) द्वितीय तथा सहवाना (कक्षा 12वीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बदरपुर) तृतीय स्थान पर रहीं।
महाविद्यालय श्रेणी के विजेता
महाविद्यालय स्तर की निबंध लेखन प्रतियोगिता में सोनिया (एम.ए. इतिहास, यासीन मेव डिग्री कॉलेज, नूंह) प्रथम, वाजिदा (बी.ए. प्रथम वर्ष, एस.एल.के.एस. राजकीय महिला महाविद्यालय, सलाहेड़ी) द्वितीय तथा नीलम (बी.ए. द्वितीय वर्ष, एस.एल.के.एस. राजकीय महिला महाविद्यालय, सलाहेड़ी) तृतीय स्थान पर रहीं।
घोषणा प्रतियोगिता में नेहा (बी.ए. प्रथम वर्ष, राजकीय महिला महाविद्यालय, पुन्हाना) प्रथम, मनीषा (एम.ए. उर्दू, एस.एल.के.एस. राजकीय महिला महाविद्यालय, सलाहेड़ी) द्वितीय तथा सोनिया (एम.ए. इतिहास, यासीन मेव डिग्री कॉलेज, नूंह) तृतीय स्थान पर रहीं।
रंगोली प्रतियोगिता में रुकसाना (बी.ए. तृतीय वर्ष, एस.एल.के.एस. राजकीय महिला महाविद्यालय, सलाहेड़ी) प्रथम, भावना (बी.ए. प्रथम वर्ष, एस.एल.के.एस. राजकीय महिला महाविद्यालय, सलाहेड़ी) द्वितीय एवं नाज़िया (बी.ए. प्रथम वर्ष, राजकीय महिला महाविद्यालय, पुन्हाना) तृतीय स्थान पर रहीं।
श्रेष्ठ बीएलओ सम्मान
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को भी सम्मानित किया गया। विधानसभा क्षेत्र 79 नूंह से यादराम, विधानसभा क्षेत्र 80 फिरोजपुर झिरका से अनिल कुमार तथा विधानसभा क्षेत्र 81 पुन्हाना से कमालुद्दीन को श्रेष्ठ बीएलओ पुरस्कार प्रदान किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ लोकतंत्र को सशक्त बनाने के साथ-साथ युवाओं में मतदान के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
