राष्ट्रीय एकता दिवस पर नूंह पुलिस की टीमों ने स्कूली विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, रोड़ सैफ्टी व नशे के दुष्परिणामों के बारे में किया जागरुक ।
-लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है राष्ट्रीय एकता दिवस ।
-बच्चों ने रैली निकालकर साइबर सुरक्षा, रोड़ सैफ्टी व नशे के दुष्परिणामों को किया उजागर ।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पुलिस महानिदेशक हरियाणा ओ.पी. सिंह के दिशा-निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक नूंह के मार्ग-दर्शन में नूंह पुलिस की टीमें अपराध नियंत्रण व जन समन्वय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है । साथ ही साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, नशे के दुष्परिणामों व सड़क सुरक्षा जैसे विषयों पर जागरूकता संदेश के साथ समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रही है । 31 अक्टूबर 2025 को भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में हर वर्ष की तरह राष्ट्रीय एकता दिवस पूरे जोश व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । जिसे और प्रभावी व यादगार बनाने एवं विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सुरक्षा के विषयों से अवगत करवाने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल शुरू की गई है । जिसके तहत नूंह पुलिस के थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों के द्वारा अपने-2 क्षेत्र के स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व पर जागरूकता सभा के दौरान विशेष जानकारी दी जा रही है व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी जा रही है । इस अभियान के तहत सभी प्रबंधक थाना/प्रभारी चौकी ने स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को साइबर अपराधों, रोड सैफ्टी व नशे के दुष्परिणामों के बारे में विशेष जानकारी दी । बच्चों ने भी कलाकृतियों व अन्य के माध्यम से साइबर सुरक्षा, रोड़ सैफ्टी व नशे के दुष्परिणामों पर कलाकृतियां बनाकर इस जानकारी को आत्मसात किया ।
जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान पुलिस टीमों ने साइबर सुरक्षा के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि साइबर अपराधों को रोकने में सरकार, प्रशासन ही नहीं उपभोक्ता की भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है । ऐसे हमलों को रोकने में उपभोक्ताओं की सजगता और सतर्कता की बहुत बड़ी भूमिका होती है । साइबर अटैक से बचाव के लिए आवश्यक है कि उपभोक्ता, फोरम, वेबसाइट पर अपनी संवेदनशील जानकारी ईमेल आईडी, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड की डिटेल शेयर न करें । अपना पासवर्ड मजबूत रखें, कोई भी लिंक क्लिक करने से पहले देखें कि वह वेबसाईट ठीक है या नहीं । उन्होंने कहा कि सिस्टम की सुरक्षा के लिए अपने सिस्टम को अपडेट करते रहें और भरोसेमंद सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें । एक अच्छा एंटी वायरस आपको मैलवेयर और डाटा सिक्योरिटी बीच के खतरे से बचाने का काम करता है । उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि बैंक कभी भी आपसे एटीएम कार्ड नम्बर, सी.वी.वी., यू.पी.आई., ओ.टी.पी. तथा पिन आदि की मांग नहीं करता है । किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर राष्ट्रीय हैल्पलाइन न. 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं और अपने नजदीकी थाना में साइबर हैल्प डेस्क पर अपनी शिकायत दें ।
नशे के दुष्परिणामों को उजागर करते हुए पुलिस टीमों ने विद्यार्थियों को बताया कि नशा कोई भी हो वह परिवार को बर्बाद कर देता है । समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है । पहले युवा गलत संगत में आकर व शोक के कारण इस लत में पड़ जाता है और बाद में धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोईन ,अफीम, पोस्त आदी जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है । बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए सन्देश दिया । उन्होंने सभी से अपील की कि वे नूंह पुलिस के नशा मुक्त समाज अभियान में भाग लेकर व नशा पीड़ितों एवं नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देकर जिला नूंह को नशा मुक्त बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें । सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी । इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा जारी हैल्पलाइन नम्बर 1933 पर डायल कर इसकी सूचना दे सकते हैं।
