अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर पुलिस कर्मियों ने नशे के विरुद्ध ली शपथ

0

City24news@ज्योति खंडेलवाल

पलवल | डी०एस०पी० पलवल श्री दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के आदेशों एंव श्री ओ०पी० सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, पंचकुला के निर्देशों की पालना में तथा एसपी पलवल डॉ अंशु सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में पलवल पुलिस द्वारा दिनांक 12 जून से 26 जून 2024 तक नशा मुक्त भारत पखवाडा अर्न्तगत नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। पूरे अभियान के तहत जिला पुलिस की सभी थाना एवं चौकी स्तर पर पुलिस टीमों ने सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के जरिए करीब 35000 आमजन को नशे के दुष्प्रभाव एवं बचाव बारे जागरुक किया। आज अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर पलवल पुलिस ने नशे के खिलाफ शहर में जागरुकता रैली निकाली तथा नशे के दुष्प्रभाव एवं बचाव बारे आधारित पंपलेट भी वितरित किए। इसके अलावा जिला पुलिस मुख्यालय सहित सभी थाना एवं चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों ने नशे के विरुद्ध शपथ ली। जिला पुलिस मुख्यालय पर डी०एस०पी० पलवल श्री विशाल कुमार ने शपथ दिलाई। पुलिसकर्मियों सहित जागरूकता रैली जरिए लगभग 2500 लोगों को जागरुक कर नशे के खिलाफ शपथ दिलाई। जिसमें e-pledge भी शामिल है।

जागरूकता रैली में टीम नें बताया कि जिला पुलिस आमजन को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए जागरूकता कैंप लगा रही है जिसमें आमजन को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी प्रदान करके जागरूक किया जा रहा है। शराब, अफीम, गांजा आदि नशीली दवाओं का सेवन हमारे जीवन के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है। नशे के दुष्प्रभाव का सीधा असर हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। इन दवाओं का अधिक सेवन करने से शरीर के विभिन्न अंग और अंगों के साथ-साथ दिमाग पर भी बुरा असर पड़ता है। नशा एक समस्या है जो समाज में व्याप्त हो रही है और इसके दुष्प्रभाव व्यक्ति, परिवार और समाज को गहरी प्रभावित करते हैं। नशीली दवाओं का सेवन स्वास्थ्य, व्यक्तित्व, शिक्षा, संबंध और आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। नशा एक समस्या है जिसका समाधान हेतु शिक्षा, उच्चतम स्तर की जागरूकता और सभी समुदाय की सहयोग की जरूरत होती है। नशे के दुष्प्रभाव से बचने के लिए हमें अपनी ज़िम्मेदारियों को समझना और स्वस्थ जीवन शैली अपनाना चाहिए। नशे के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए समाज को सहयोग करना चाहिए और नशीली दवाओं के विरुद्ध जागरूकता फैलानी चाहिए। पलवल पुलिस कि आमजन से अपील है कि नशा से दूर रहें और आपके आसपास यदि कोई व्यक्ति नशा बेचने का काम करता तो तुरंत पुलिस को डायल 112 पर सूचना देकर समाज को नशा मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। पलवल पुलिस सदैव आपके साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *