स्वतंत्रता सेनानियों का अनुसरण कर ले देश की रक्षा का संकल्प : ललित नागर
पूर्व विधायक के नेतृत्व में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। पल्ला चौक से आरंभ हुई इस तिरंगा यात्रा में लोगों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर ‘भारत माता की जय, ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को देशभक्तिमय कर दिया। जहां-जहां से यह तिरंगा यात्रा गुजरी, वहां-वहां लोगों ने गर्मजोशी के साथ इसका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और इसमें शामिल होकर अपनी भागेदारी निभाई। तिरंगा यात्रा अगवानपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर सम्पन्न हुई, जहां पूर्व विधायक ललित नागर ने ध्वजारोहण करके लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस दौरान उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि भारत देश को आजाद कराने में हमारे पूर्वजों व स्वतंत्रता सेनानियों जो कुर्बानियां दी है, हमें उनका अनुसरण करते हुए देश की आजादी की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। आज कुछ असामाजिक ताकतें देश की अखंडता व एकता को नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रही है, ऐसे में हम सभी को एकजुट होकर ऐसी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए और देश के लिए तन-मन-धन से समर्पण रहना चाहिए। ललित नागर ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि देश की सीमाओं पर तैनात हमारे जवान सर्दी-गर्मी व बरसात में हमारी रक्षा के लिए तत्पर रहते है, ऐसे में हमारा भी दायित्व बनता है कि हम देश के अंदर रहकर अपनी व अपनों की रक्षा करेंगे और समाज में भाईचारे व सौहादपूर्ण माहौल कायम रखें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह आजादी के इस बड़े दिन पर आपसी वैरभाव भुलाकर भाईचारे व संगठित होकर रहने का प्रण लें। इस अवसर पर रविन्द्र वशिष्ठ, कमल चंदीला, युद्धवीर झा, प्रवीण कौशिक, योगेश नरवत, तिलक राज शर्मा, रविन्द्र यादव, दिनेश शर्मा, जैन पंडित जी, सुखराज प्रधान, ब्रहम प्रधान, अखिलेश शर्मा, बाबूलाल रवि, अशोक रावल, डीके पंडित जी, रिजवान आजमी, शौकत अली, ललित चौहान, अंकित पाण्डे, मुकेश कुमार सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।