22 दिसंबर को पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित जेजेपी के वरिष्ठ नेता नूह में करेंगे कार्यकर्ताओं का धन्यवाद

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जननायक जनता पार्टी के आठवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला जींद के जुलाना में की गई रिकॉर्ड रैली की सफलता पर जिलावार धन्यवाद कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी के तहत 22 दिसंबर को पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा व युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाल नूंह में आएंगे। पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ताओं से मिलकर रैली की सफलता और उनके दिए सहयोग के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त करेंगे। यह बात जेजेपी के प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताई।

जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन बदरुद्दीन द्वारा जिले के सभी पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्तागण को मीटिंग की सूचना दे दी गई है। इसके अलावा प्रदेश कार्यालय सचिव व नूह जिला प्रभारी रविंद्र सांगवान व प्रदेश संगठन सचिव राजेश भारद्वाज भी कार्यक्रम की तैयारी के लिए सोमवार को नूंह अनाज मंडी स्थित जेजेपी जिला कार्यालय पर पदाधिकारी की मीटिंग लेंगे। आगामी मीटिंग की सफलता के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को हुई जुलाना रैली की रिकॉर्ड तोड़ सफलता से जेजेपी कार्यकर्ता उत्साह व जोश से लबरेज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *