एक दिसंबर को दिव्यांग भरेंगे हौसलों की उड़ान
विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर नई उड़ान संस्था ने की पहल
दिव्यांगजनों के साथ-साथ सामान्य जन भी लेंगे हिस्सा
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर नई उड़ान और रोटरी क्लब के सयुंक्त तत्वावधान में दिव्यांगों का हौसलाअफजाई के लिए अनोखी पहल की है। एक दिसंबर को जिले के सैंकड़ो दिव्यांगजनों के साथ राजनेता, उद्योगपति, कॉर्पोरेट, खिलाड़ी, सामाजिक कार्यकर्त्ता और युवा हौंसले की उड़ान जागरूकता मैराथन में दौड़ लगाएंगे। मैराथन को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल हरी झंडी दिखाएंगे।
नई उड़ान संस्था के सचिव विक्रम नाथ ने बताया कि दिव्यांगों को सहानुभूति नहीं, बल्कि समाज के साथ की जरूरत है। दिव्यांगों में प्रतिभा और हौसला होता है और उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए समाज, सरकार, कॉर्पोरेट, और मीडिया को मिलकर काम करना चाहिए। इसी उद्देश्य को लेकर नई उड़ान ने हौंसले की उड़ान जागरूकता मैराथन का एक दिसंबर को खेल परिसर में आयोजित कर रही है। ताकि दिव्यांगों को नया हौंसला मिल सके और वह भी समाज में अपनी नई पहचान बना सके।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा सरकार में राजस्व एवं शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल, मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ, रोटरी क्लब के गवर्नर महेश त्रिखा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पैरालिंपिक एथलीट कंचन लखानी, पूर्व विधायक नयनपाल रावत, पूर्व दिव्यांग आयोग कमिश्नर राजकुमार मक्कड़, देश की पहली भारत की ब्लेड-रनर पैरा-एथलीट किरण कनौजिया, एसडीएम शिखा अंतिल, रेडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सौरोत, इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष पूजा जैन, मॉर्निंग हेल्थ क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, अन्तर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी ललिता ठाकुर, जिला पार्षद स्वेत स्नेहा, एनसीआर इंफोटेनमेंट एसोसिएशन की अध्यक्ष एकता रमन, डॉ. अमीर सिद्दीकी, मदर टेरेसा सेवा क्लब की अध्यक्ष निशा गुप्ता और काफिरा राइडर्स सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।