अष्टमी को कंजकों की विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चना की

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | स्थानीय कस्बा सहित खंड नगीना के गांवों में भी नवरात्रि के आठवें दिन कंजकों का विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चना की गई ।कन्याओं की कमी की वजह से कंजकों के पूजन अर्चना के लिए परेशान दिखे। कन्याओं की कमी की वजह से कंजक पूजन करने वालों के चेहरों पर पीड़ा स्पष्ट झलक रही थी । पंडित नंदकिशोर शर्मा व समाजसेवी रजत जैन ने बताया की नवरात्रि में कंजकों के पूजन का अत्यंत विशेष महत्व है। वैसे तो नवरात्रि के प्रत्येक दिन कंजक पूजन करना चाहिए लेकिन नवरात्रि के अष्टमी व नवमी में कन्याओं का पूजन श्रेष्ठ बताया गया है । इस दिन उपवास रखने वाले श्रद्धालु कंजकों का पूजन व भोग लगा कर अपने उपवास का पारण(पूर्ण) करते हैं । 09 दिनों तक भक्तजन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की भक्तिभाव से उपासना करते हैं । नौ कन्याओं को नौ देवियों का प्रतिबिंब मानकर उनकी विधि विधान से पूजन अर्चना करते हैं । अंत में कन्याओं के पैर छूकर उन्हें उपहार भेंट करते हैं तथा उनसे आशीर्वाद ग्रहणकर,देश,प्रदेश, विश्व में सुख,शान्ति, समृद्धि उन्नति की कामना करते हैं।कन्याओं की कमी की वजह से कन्या पूजन को लेकर श्रद्धालु कन्याओं के पूजन के लिए इधर उधर भटकते नजर आए तथा कन्याओं की कमी का एहसास उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था। गृहणी राधिका जैन ने बताया की नवरात्रि के शुभावसर पर जनता को सर्वप्रथम पहल करनी चाहिए की वो जनता को जागरूक करें, ताकि जनता गर्भ में ही कन्याओं की भूर्ण हत्या जैसे जघन्य महापाप जैसे अपराध से बचना चाहिए।यही माँ शक्ति की सच्ची भक्ति होगी एवं माता रानी की सच्ची आराधना भी तभी साकार होगी एवं माता रानी भी प्रसन्न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *