27 अगस्त को गांव शादीपुर में गूगा नवमी पर होगा भंडारा व खेल कूद प्रतियोगिता
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। जिले के खण्ड नाहड़ स्थित गांव शादीपुर में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समस्त ग्रामवासियों व आयोजन कमेटी की देखरेख में 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर स्वर्गीय भक्त भरत सिंह के शिष्य मनोहर लाल, इन्द्र कुमार एण्ड पार्टी द्वारा रात्रि में जागरण किया जाएगा एवं 27 अगस्त को गोगानवमी के विशाल मेले में देशी घी का भण्डारा व कुश्ती, दौड़ एवं रस्साकसी सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी एडवोकेट राज कुमार जलवा ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ तीन गांवों शादीपुर, जखाला एवं गूगोढ से श्रीजाहर वीर की छड़ी (निशान) के साथ पहुंचने वाले सैंकड़ों भक्तजनों की उपस्थिति में लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। विभिन्न मनोहारी साहसिक गतिविधियों का शुभारंभ अतिथि प्रमुख समाजसेवी विजय गुडियाणी, सतीश टुटेजा व सरपंच अंजू देवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर और रिबन काटकर किया जाएगा।
मेले के समापन पर कुश्ती प्रतियोगिता के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को मुख्य अतिथि द्वारा 11000 रुपए, द्वितीय को 3100 रुपए, तृतीय को 2100 रुपए तथा अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आकृषक ईनाम वितरित किए जाएंगे ।