ओम योग संस्थान का 27 वां वार्षिक उत्सव संपन्न  

0

-स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल सहित प्रबुद्धजनों ने की शिरकत
City24News/सुनील दीक्षित

 कनीना |ओम योग संस्थान पाली का 27वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हो गया है। योगाचार्य संदीप आर्य ने बताया कि सप्ताह भर चले इस उत्सव में 24 कुंडीय सवा लाख  गायत्री महायज्ञ एवं सामवेद पारायण यज्ञ में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने विश्व शांति व राष्ट्र की सुख समृद्धि   के लिए आहुति डाली। इस  समारोह  में योगीराज डाॅ ओमप्रकाश महाराज ने योग एवं यज्ञ की महिमा का बखान किया। समापन समारोह में मुख्य रूप से हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री राजेश नागर, फरीदाबाद की मेयर प्रवीण बत्रा जोशी, स्वामी मुनिराज ब्रज धाम, आचार्य ऋषिपाल, स्वामी शुद्ध बोधानंद, आचार्या बहन संतोष, डॉ अमरजीत कौर, डाॅ सरिता, डॉ देवेश प्रकाश ने शिरकत की। ओम शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने संगीत के साथ योग एवं व्यायाम श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। महाराज ओमप्रकाश ने आए हुए अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया।
कनीना-24 कुंडीय महायज्ञ में आहुति डालते योगीराज ओमप्रकाश व अन्य। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *