ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने ज्यूरिख डायमंड लीग में पाया दूसरा स्थान

0

-एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया ग्रीवेंस कमेटी मेंबर राजकुमार मिटान ने नीरज चोपड़ा को फोन पर दी बधाई
-राष्ट्रीय खेल दिवस पर नीरज चोपड़ा ने देशवासियों को डायमंड लीग में दूसरा स्थान देकर दिया खुशियों का उपहार


समाचार गेट/ओम यादव
पानीपत | हरियाणा के पानीपत जिले के ग्रामीण क्षेत्र गांव खंडरा से खेल की दुनिया में नयी पहचान दिलाने वाले 2020 ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने ज्यूरिख में आयोजित डायमंड लीग में 85 मीटर 1 सैंटीमीटर की की उम्दा जेवलिन थ्रो कर विश्व में एक बार फिर भारतीय तिरंगा लहराते हुए भारतवर्ष का नाम रोशन किया और जर्मनी के जूलियन वेबेर ने 91 मीटर और 51 सैंटीमीटर की जेवलिन थ्रो कर डायमंड खिताब लीग अपने नाम किया एवं कैशरोन वालकोट को 84 मीटर 95 सैंटीमीटर की थ्रो करने के बाद तीसरे स्थान पर संतुष्ट होना पडा।
मीडिया प्रभारी खेल सत्यवीर धनखड फरीदाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता खंडरा पानीपत निवासी का खेल जीवन स्वर्णिम ही रहा है।
नीरज चोपड़ा ने अपने खेल जीवन के शुरुआती दौर में 2012 नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप हरिद्वार उत्तराखंड में जेवलिन थ्रो इवेंट में भाग लेकर इंडिया रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक विजेता बनकर हरियाणा राज्य और जिले का नाम रोशन किया था और उसके बाद 2020 के ओलम्पिक में भारत देश को स्वर्ण पदक देकर ट्रैक एंड फील्ड एथलेटिक्स खेल में देश को पहला पदक देकर एथलेटिक्स खेल की अमिट पहचान बनाकर एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय एथलेटिक्स महासंघ) को ब्रह्माण्ड के नक्शे पर स्थान दिलाया।
नीरज चोपड़ा ने केरला में आयोजित नेशनल गेम्स 2015 में एथलेटिक्स हरियाणा की तरफ से खेलते हुए अच्छा खेल प्रदर्शन कर देश को दिखा दिया कि वह एथलेटिक्स खेल में देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता बनने का कार्य करेगा।
केरला नेशनल गेम्स के बाद नीरज चोपड़ा ने सभी अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय रिकार्ड के साथ पदकों की झडी लगाकर देश का नाम रोशन किया।
एथलेटिक्स हरियाणा के पूर्व महासचिव राजकुमार मिटान एवं ग्रीवेंस कमेटी मेंबर एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नीरज ने 2021 में डायमंड लीग ट्रॉफी जीतकर देश का नाम रोशन किया था और डायमंड लीग खिताब को अपने नाम किया था।
ज्यूरिख डायमंड लीग में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया ग्रीवेंस कमेटी मेंबर राजकुमार मिटान, एथलेटिक्स हरियाणा अध्यक्ष दिलबाग सिंह,महासचिव प्रदीप मलिक,भीम चोपडा गांव खंडरा और मीडिया प्रभारी खेल सत्यवीर धनखड ने नीरज चोपड़ा को जीत की बधाई देते हुए भविष्य में होने वाले कामनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में अच्छा खेल प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed