नेशनल हाईवे 152डी के रेस्ट एरिया में खड़े दो भारी वाहनों की टंकी का लॉक तोड़कर तेल चोरी 

0

रात के समय तेल टैंक फुल करवा कर सोए थे चालक, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नेशनल हाईवे 152डी के रेस्ट एरिया में खड़े वाहनों से अज्ञात चोर तेल चोरी कर ले गए | सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है | इस बारे में महेंद्र सिंह निवासी दोलादाता, थाना नसीराबाद, जिला अजमेर राजस्थान ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ट्राला चालक के पद पर नौकरी करता है | 8 जनवरी को रात्रि के समय नेशनल हाईवे 152डी से जब वह करनाल से कोटपूतली जा रहा था तब खेड़ी में बने रेस्ट एरिया के समीप एक पेट्रोल पंप से ट्राले की टंकी तेल से फुल करवा कर रेस्टोरेंट की ओर खड़ा किया था जहां पहले से ही एक एलपीजी गैस टैंकर खड़ा हुआ था | उनके ट्राले की तेल टैंक की 420 लीटर कैपेसिटी है | 9 जनवरी को सुबह उठकर देखा तो ट्राला की टंकी का लॉक टूटा हुआ तथा तेल चोरी किया हुआ मिला | गहराई से जांच करने पर ट्राला की टंकी से 370 लीटर तेल चोरी किया पाया गया | इतना ही नहीं उनके पास खड़े टैंकर के तेल टैंक का ताला तोड़कर 340 लीटर तेल चोरी किया हुआ मिला | टैंकर चालक कुलदीप सिंह निवासी सनोह, थाना नूरपुर, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश ने बताया कि तेल चोरों का सुराग लगाने के लिए वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गए | जिनमें दो व्यक्ति रात 1:30 बजे से 2:15 के बीच तेल चोरी कर 10 टायर वाले खुली बॉडी के ट्रक से फरार हो गए | ट्रक के अंदर और भी व्यक्ति सवार होने की संभावना जताई गई है | पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज  सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर छानबीन शुरू कर दी है | इधर रेस्ट एरिया में खड़े वाहनों से तेल चोरी की घटना को लेकर वाहन चालक चिंतित है उन्होंने तेल चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *