नवंबर व दिसंबर महीने का एक साथ मिलेगा डिपो पर तेल- केके गोयल
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक केके गोयल ने बताया कि जिले के सभी एएवाई, बीपीएल ऑनलाइन कार्डधारक जिनको नवंबर महीने में सरसों का तेल नहीं मिला है, उनके लिए हरियाणा सरकार द्वारा माह नवंबर, 2024 के सरसों तेल के वितरण की तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि सभी पात्र एएवाई, बीपीएल कार्डधारक से अनुरोध है कि वह माह नवंबर तथा दिसंबर महीने यानी दो माह का कुल 4 लीटर प्रति राशन कार्ड के लिए आवंटित सरसों तेल, संबंधित डिपो पर 31 दिसंबर तक प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी एएवाई, बीपीएल कार्डधारक को डिपो से दो माह के लिए आवंटित सरसों तेल के प्राप्त होने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो वह उसके निवारण के लिए जिला कन्ट्रोल रुम दूरभाष नंबर 01267 -274615 एवं स्टैट हैल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800-180-2087 अथवा नूंह, तावड़ू, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, पिनगवां केंद्रों से संबंधित निरीक्षक, खाद्य एवं आपूर्ति से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले महीने का सरसों तेल सरकारी राशन की दुकानों पर किसी कारणवश विभाग द्वारा पहुंचाया नहीं गया था, जिसके चलते अब दो माह का एक साथ मिलेगा।