अधिकारी समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का त्वरित करें निपटान- अतिरिक्त उपायुक्त
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अतिरिक्त उपायुक्त नूंह प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन का ध्येय है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं का समय पर उचित लाभ मिले। इस प्रकार की योजनाओं को लेने में अगर किसी को कोई दिक्कत आती है तो समाधान शिविर के माध्यम से उस समस्या का समाधान किया जा रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त वीरवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्या सुनते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। शिविर में नगराधीश अशोक कुमार सहित सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
समाधान शिविर में कुल 19 शिकायतें आई, जिनमें से नूंह में 14, फिरोजपुर झिरका में 3 तथा तावड़ू में दो शिकायतें शामिल हैं। इन शिकायकतों में से अधिकतर का मौके पर ही निवारण कर दिया गया तथा शेष शिकायतों के जल्द समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, नो ड्यूज प्रमाण पत्र, पुलिस विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड, बिजली, पानी, सिंचाई आदि से संबंधित समस्याएं लेकर लोग पहुंच रहे हैं, जिसका समाधान करने के लिए जिला प्रशासन तुरंत कार्यवाही कर रहा है। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया है कि सरकार द्वारा लगाए गए जा रहे समाधान शिविरों के माध्यम से अपनी शिकायतों का समाधान करवाएं और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ उठाएं।