विकास कार्यों को तेजी से करें पूरा अधिकारी: मूलचंद शर्मा
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। बल्लभगढ़ में मोहना रोड पर किए जा रहे बड़ी सीवर लाइन के कार्य का विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पंo मूलचंद शर्मा ने निरीक्षण किया।
और अधिकारियों को कार्य में गुणवत्ता और तेजी से पूरा करने के लिए निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि यह बड़ी सीवर लाइन डाली जा रही है जिससे बल्लभगढ़ शहर के सिवरेज संबंधी समस्या खत्म हो जाएगी। विधायक पं0 मूलचंद शर्मा ने शहरवासियों से कार्य में सहयोग की अपेक्षा की है।
उन्होंने कहा कि यह पुल जल्द बनेगा और बल्लभगढ़ शहर को नई दिशा मिलेगी। इस मौके पर दुकानदार भी मौजूद रहे।
