मोक ड्रिल एक्सरसाइज को लेकर अधिकारियों ने लिया स्थलों का जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने और आपातकालीन स्थिति में त्वरित एवं समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कल 1 अगस्त को तावडू उपमंडल क्षेत्र के पांच विभिन्न स्थानों पर मोक ड्रिल (अभ्यास) का आयोजन किया जाएगा।
इस संदर्भ में आज एसडीएम तावडू जितेन्द्र गर्ग तथा आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग नूंह के सलाहकार भगवानदास शर्मा ने मोक ड्रिल स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को भली-भांति समझें और निर्धारित कार्य योजना के अनुसार पूरी तत्परता एवं सजगता के साथ कार्य करें।
निरीक्षण के दौरान उपमण्डलाधीश ने कहा कि आपदा की स्थिति में विभागों के मध्य समन्वय और समयबद्ध कार्रवाई अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे अभ्यासों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में मानव जीवन की रक्षा एवं राहत कार्य बिना किसी बाधा के सुचारु रूप से संचालित किए जा सकें।
सलाहकार भगवानदास शर्मा ने भी सभी अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने का आह्वान किया और कहा कि इस अभ्यास से हमें अपनी तैयारियों की वास्तविक स्थिति का आकलन करने में मदद मिलेगी।
मोक ड्रिल के सफल आयोजन हेतु पुलिस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, शिक्षा विभाग, नागरिक सुरक्षा, बिजली विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।