शांतिपूर्वक मतदान के लिए अधिकारी कर रहे मतदान केद्रों का दौरा
मंडलायुक्त व एसडीएम ने सरपंच व बीएलओ को दिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आगामी 25 मई को प्रदेश में होने वाले छठें चरण के मतदान को लेकर अधिकारियों की ओर से सुरक्षा तथा बुनियादी सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मतदान केद्रों पर पंहुच कर अधिकारी मतदाताओं के लिए बिजली, पेयजल, शौचालय, छांव, बैठने, दिव्यांग मतदाताओं के आसानी से पंहुचने के लिए रास्ते, बूथ एवं भाग नम्बर की व्यवस्था की जा रही है। इन सुविधाओं की जानकारी लेने के लिए मतदान केंद्र के गेट पर दो सहायकों के मोबाईल नम्बर लिखे जा रहे हैं। जिनके माध्यम से मतदाता व अधिकारी इस बारे में जानकारी ले सकेगें। गुरूग्राम के मंडलायुक्त आरसी बिढान, कनीना के एसडीएम सुरेंद्र सिंह,पटवारी अनूप सुहाग ने गुढा गांव के मतदान केंद्र 65,66,67 का दौरा कर गांव के सरपंच वीरेंद्र दीक्षित, बीएलओ मुकेश कुमार से जानकारी हासिल की ओर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य गावों में भी मतदान केद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। अटेली हलके के 6 गावों में 18 मतदान केंद्र अति संवेदनशील तथा 11 गावों के 26 मतदान केंद्र संवेदनशल माने गए हैं। जहां मतदान के दौरान अतिरिक्त फोर्स की की तैनाती की जाएगी। शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने ताकत झोंक दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका गुप्ता की ओर से लगातार मोनिटरिंग की जा रही है