चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक करवाने के लिए निष्ठा से कार्य करें अधिकारी: सामान्य पर्यवेक्षक अनीता यादव

0

सामान्य पर्यवेक्षक सहित पुलिस और व्यय पर्यवेक्षक ने नगर निगम चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने मतदाताओं से नगर निगम चुनाव में अधिक से अधिक भागीदारी करने का किया आह्वान
फरीदाबाद में पहली बार हो रहे मेयर के चुनाव, हर बूथ पर मेयर व पार्षद प्रत्याशी के लिए अलग-अलग ईवीएम व वीवीपैट का होगा प्रयोग
City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद । नगर निगम फरीदाबाद के चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्वक करवाने के दृष्टिगत हरियाणा चुनाव की ओर से नियुक्त किए सामान्य पर्यवेक्षक अनीता यादव ने पुलिस पर्यवेक्षक डा. राजश्री सिंह और व्यय पर्यवेक्षक सुनीला सिंह के साथ बुधवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में चुनाव से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। सामान्य पर्यवेक्षक अनीता यादव ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वहीं बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने नगर निगम चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने का आह्वान किया।

 बैठक में सामान्य पर्यवेक्षक अनीता यादव ने कहा कि नगर निगम फरीदाबाद चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शिता और शांतिपूर्वक संपन्न हो, इसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी चुनाव आयोग द्वारा दी गई हिदायतों की दृढ़ता के साथ पालन करते हुए अपनी चुनावी ड्यूटी करें। चुनाव के दौरान लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं होती है, इसलिए पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य करें। उन्होंने मतदान केंद्रों पर सभी जरूरी सुविधाएं समय रहते पूरी होना सुनिश्वित करने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देंश दिए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से बूथों, वार्डों और वोटर की संख्या सहित चुनावी संबंधित अन्य जानकारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ईवीएम-वीवीपैट व स्ट्रॉन्ग रूम को लेकर किए गए प्रबंधों के बारे में भी जानकारी लेते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई हिदायतों के अनुरूप ही सभी कार्य व प्रबंध करवाए जाएं। 

इस अवसर पर पुलिस पर्यवेक्षक डा. राजश्री सिंह ने भी चुनाव के दौरान सुरक्षा एवं भयमुक्त माहौल को लेकर पुलिस अधिकारियों दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान समय-समय मार्च पास्ट निकाला जाए। वहीं संवेदनशील जगहों पर पुलिस गश्त भी बढ़ाई जाए। वहीं मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर पुलिस पूरी जिम्मेदारी और सर्तकता के साथ ड्यूटी करें। वहीं व्यय पर्यवेक्षक ने भी चुनावी खर्च से संबंधित अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ हर गतिविधियों पर निगरानी रखने को लेकर दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से कहा कि वे अपना खर्चा रजिस्टर दुरुस्त रखने के साथ-साथ निर्धारित तिथि और स्थान पर समय-समय पर चेक करवाते रहें। कोई भी प्रत्याशी चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित की गई राशि से अधिक खर्च नहीं कर सकता है। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम बडख़ल त्रिलोकचंद, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, डीसीपी उषा देवी, आरटीए मुनीष सहगल व ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम गजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व विभिन्न राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय मेयर प्रत्याशी तथा प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

सभी बूथों पर मेयर तथा पार्षद प्रत्याशी के लिए अलग-अलग होगी ईवीएम

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद नगर निगम में मेयर पद के लिए पहली बार मतदाताओं द्वारा वोट के माध्यम से चुनाव करवाया जा रहा है। हरियाणा चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुरूप फरीदाबाद नगर निगम के सभी बूथों पर मेयर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग ईवीएम और वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया कि वे नगर निगम चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed