अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं नागरिकों की समस्याएं : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में प्राप्त हुई नागरिकों की 8 शिकायतें
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के यथाशीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर ऐसी शिकायतों का निपटारा किया जाए ताकि लोगों को मौके पर राहत मिल सके। उपायुक्त बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में आयोजित समाधान शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ नागरिकों की शिकायतें सुन रहे थे।
समाधान शिविर में बुधवार को कुल 8 शिकायतें प्राप्त हुई, शिकायतों के निपटारे की कार्रवाई मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने शुरू की। उपायुक्त ने कहा कि एक छत के नीचे नागरिकों की शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के उद्देश्य से हर कार्य दिवस पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे ताकि शिकायतों का जल्द निपटारा किया जा सके। समाधान शिविर में राजस्व, समाज कल्याण, परिवार पहचान पत्र, जनस्वास्थ्य विभाग, पुलिस इत्यादि विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। प्रति कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक हर नागरिक की हर शिकायत के निदान के उद्देश्य से ही समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
फोटो कैप्शन : बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा।