समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का शीघ्रता से निवारण करें अधिकारी : एसडीएम वीरेन्द्र सिंह

लघु सचिवालय के सभागार में प्रत्येक कार्यदिवस को 10 से 12 बजे तक लगाया जा रहा है समाधान शिविर
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी । एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने कहा कि समाधान शिविर में अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले प्रत्येक प्रार्थी की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाए, यदि कोई समस्या किसी जांच या दस्तावेज पर आधारित है, तो उसका भी निर्धारित समय में निपटान करवाना सुनिश्चित किया जाए। एसडीएम वीरेंद्र सिंह मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे।
समाधान शिविर में आई शिकायतें , जिनके जल्द समाधान के लिए एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। समाधान शिविर में आमजन ने एसडीएम के समक्ष बिजली विभाग, नगरपालिका, पंचायती राज, स्वास्थ्य, सिंचाई विभाग व बैंकों से संबंधित अपनी समस्याएं रखी।
एसडीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जिलों व उपमंडल में लगाए जा रहे समाधान शिविरों की नियमित तौर पर मॉनिटरिंग भी की जा रही है ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिले। उन्होंने उपमंडलवासियों से अपील की है कि वे समाधान शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस अवसर पर बीडीपीओ अमित कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।