निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं अधिकारी- उपायुक्त

0

City24news@अनिल मोहनियां

 नूंह | उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव संबंधी विभिन्न प्रबंधों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को बैठक में दिए निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जल्द ही लोकसभा आमचुनाव की घोषणा की जाएगी, जिसके बाद आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी और चुनाव आचार संहिता की अनुपालना के लिए फील्ड में सभी टीमें सक्रिय हो जाएंगी। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एआरओ की निगरानी में सभी टीमें सक्रियता के साथ कार्य करेंगी तथा निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। 

  उपायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित मीटिंग हाल में लोकसभा चुनाव संबंधी विभिन्न प्रबंधों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को बैठक में जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी चुनाव संबंधी अपनी तैयारियां व प्रबंध अभी से सुनिश्चित कर लें। चुनाव के दौरान सभी विभागों के अधिकारी व चुनाव के लिए गठित टीमों के अधिकारी आपसी समन्वय अवश्य स्थापित करें, ताकि कहीं पर भी कोई कम्युनिकेशन गेप न रहे। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता प्रभावी होते ही फ्लाइंग स्क्वायड टीमें व अन्य टीमें फील्ड में सक्रिय हो जाएंगी। इन सभी टीमों के साथ पुलिस कर्मचारी व अधिकारी भी साथ रहेंगे। ये सभी टीमें संबंधित पुलिस थाना के कर्मचारी व अधिकारी से आपसी समन्वय स्थापित कर लें, ताकि फील्ड में मिलकर बेहतर तरीके से कार्य शुरू कर दें, ताकि आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित हो।

 उन्होंने कहा कि चुनाव में मैनपावर, प्रशिक्षण प्रबंधन, चुनाव सामग्री, साइबर सुरक्षा एवं आईटी, स्वीप गतिविधि, कानून एवं शांति व्यवस्था व सुरक्षा योजना, ईवीएम-वीवीपैट, चुनाव आचार संहिता, खर्च अनुवीक्षण, पोस्टल बैलेट पेपर, एमसीएमसी, संचार योजना, शिकायत निवारण पोर्टल-सी विजिल, माइक्रो आब्जर्वर, विडियो प्रबंधन आदि विभिन्न कार्य किए जाने हैं, जिसके लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। उपायुक्त ने सभी नोडल अधिकारियों को पारदर्शिता तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। 

 इस अवसर पर एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम नूंह विशाल, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार, नगराधीश अशोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

___________________________________

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *