नगर निगम चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए अधिकारी नियुक्त: विक्रम सिंह
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250128-WA0096-1024x420.jpg)
City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। नगर निगम फरीदाबाद के आगामी 2 मार्च 2025 को होने वाले चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए उपायुक्त विक्रम सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इन अधिकारियों के सहयोग के लिए अन्य अधिकारियों को सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है।
उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार एसडीएम फरीदाबाद शिखा के सहयोग के लिए तहसीलदार फरीदाबाद पायल यादव व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बल्लभगढ के क्षेत्रिय कार्यालय की एक्सईएन आकांक्षा, एफएमडीए के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भरत भूषण के साथ बडख़ल के नायब तहसीलदार उमेश कुमार व एमएसएमई फरीदाबाद के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार शर्मा, एसडीएम बडख़ल त्रिलोकचंद के साथ बडख़ल तहसीलदार नेहा सहारण व बल्लभगढ जोन की सीडीपीओ सुशीला सिंह को सहायक अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार बल्लभगढ एसडीएम मयंक भारद्वाज के साथ बल्लभगढ तहसीलदार भूमिका लांबा व तिगांव के नायब तहसीलदार जय प्रकाश, एफएमडीए के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरी मिड्डïा के साथ नायब तहसीलदार धौज प्रतीक व जीएम डीआईसी फरीदाबाद के सचिन यादव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी नवीन कुमार के साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड फरीदाबाद के क्षेत्रिय कार्यालय के एक्सईएन संदीप व फरीदाबाद की पीओआईसीडीएस मीनाक्षी, जिला राजस्व अधिकारी सुशील शर्मा के साथ मोहना के नायब तहसीलदार ओमकारदत्त शर्मा व फरीदाबाद सीडीपीओ मंजू देवी, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग फरीदाबाद के एसटीपी देवेंद्र के साथ डीटीपी प्लानिंग मनीष व डीटीपी एन्फोर्समेंट राहुल सिंगला, जिला परिषद के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमेंद्र सिंह की सहायता के लिए बल्लभगढ की बीडीपीओ पूजा शर्मा व बडख़ल की सहायक रोजगार अधिकारी डा. निकिता यादव को नियुक्त किया गया है।